सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ZTE Blade V30 launched 6.67 इंच फुल एचडी+ price MXN 5,099 with 64MP quad rear cameras specification | ज़ेडटीई ब्लेड वी30 लॉन्च, जानें कीमत और अन्य खूबियां - हिंदी शायरी एच

 

 ZTE Blade V30 launched 6.67 इंच फुल एचडी+ 64MP कैमरा के साथ ZTE Blade V30 लॉन्च, जानें कीमत और अन्य खूबियां

 
ZTE Blade V30 launched 6.67 इंच फुल एचडी+ price MXN 5,099 with 64MP quad rear cameras specification  | ज़ेडटीई ब्लेड वी30 लॉन्च, जानें कीमत और अन्य खूबियां - हिंदी शायरी एच
ज़ेडटीई ब्लेड वी30


ZTE Blade V30 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है,zte स्पेसिफिकेशन की बात करें... तो यह फोन एक बड़े डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच वाली दमदार बैटरी से लैस है। फोन में खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं। ज़ेडटीई ब्लेड वी30 कीमत,ज़ेडटीई ब्लेड वी30 स्पेसिफिकेशन,ज़ेडटीई,zte blade v30,zte blade v30 price,zte blade v30 specifications,





ZTE ने हाल ही में ZTE Blade A31 को बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च किया था। वहीं, अब ZTE Blade V30 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि इस फोन को फिलहाल मैक्सिको में लॉन्च किया गया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, स्पेसिफिकेशन की बात करें... तो यह फोन एक बड़े डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाले क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच वाली दमदार बैटरी से लैस है। फोन में खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं।


 
ZTE Blade V30 price and availability
ZTE Blade V30 स्मार्टफोन की कीमत MXN 5,099 (लगभग 19,099 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में कंपनी ने दो कलर ऑप्शन पेश किए हैं, वो हैं ब्लैक और ब्लू। फिलहाल, फोन की अंतररासष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। फोन लॉन्चिंग की जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई है।


 
ZTE Blade V30 specifications and features
ज़ेडटीई ब्लेड वी30 स्मार्टफोन Android 11 आधारित MiFavor UI पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा फोन Unisoc T618 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है।   


64MP quad rear cameras
फोटोग्राफी के लिए ज़ेडटीई ब्लेड वी30 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।


डटीई ब्लेड वी30 स्पेसिफिकेश
ZTE Blade V30 फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प में 4जी VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे