1.4 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Realme Dizo Watch, Know Realme Dizo Smartphone Price And Specifications - हिंदी शायरी एच
Realme Dizo Watch Price and Specifications |
रियलमी डिज़ो वॉच की कीमत भारत में 3,499 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत Realme Dizo Watch 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे कार्बन ग्रे और सिल्वर कलर में होगी।
रियलमी के नए ब्रांड Dizo ने अपनी पहली स्मार्टवॉच Realme Dizo को भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme Dizo एक किफायती स्मार्टवॉच है जिसमें कलर टचस्क्रीन है और इसकी बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Realme Dizo 90 प्री-लोडेड 90 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा Realme Dizo को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग भी मिली है। इसका मुकाबला Noise Colorfit Nav और Amazfit Bip U जैसी स्मार्टवॉच से है।
Realme Dizo Watch की कीमत
Realme Dizo Watch की कीमत भारत में 3,499 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इसे 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे कार्बन ग्रे और सिल्वर कलर में होगी। इसके अलावा इसकी बिक्री कुछ रिटेल स्टोर से भी होगी।
Realme Dizo Watch के फीचर्स
Realme Dizo Watch में 1.4 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने के लिए सेंसर भी दिया गया है। इस वॉच में 24 घंटे हर्ट रेट मॉनिटरिंग की भी सुविधा है। इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड हैं जिनमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग आदि शामिल हैं। इसमें एक्सरसाइज रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है।
Dizo Watch को Realme Link एप के जरिए आईओएस और एंड्रॉयड से कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ब्लूटूथ v5.0 है और इसमें 315mAh की बैटरी है जिसके साथ लो पावर कंजप्शन चिप भी है। इसकी बैटरी को लेकर 12 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें मैग्नेटिक डॉक है। Realme Dizo स्मार्टवॉच का वजन 38 ग्राम है।
ये भी पढ़ें...
40 इंच का Full-HD Smart Tv लॉन्च किया Infinix ने एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी