सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आगामी वेब सीरीज और फिल्में Upcoming Web Series & Films in Hindi Aug 2021: सिनेमाघरों में 'बेलबॉटम' तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी ये फ़िल्में और वेब सीरीज़

 

आगामी वेब सीरीज और फिल्में Upcoming Web Series & Films in Hindi Aug 2021:
Upcoming Web Series & Films in Hindi Aug 2021

ज़ी5 पर 20 अगस्त को 200 हल्ला हो रिलीज़ होगी। यह रियल लाइफ़ से प्रेरित कहानी पर बनी हार्ड हिटिंग फ़िल्म है जिसे सार्थक दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में बरुण सोबती रिंकू राजगुरु सलोनी बत्रा और साहिल खट्टर मुख्य भूमिकाओंमें नज़र आएंगे।


Hindi Shayari h: अगस्त का यह हफ़्ता फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद ख़ास है। लम्बे इंतज़ार के बाद अक्षय कुमार की फ़िल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर के बाद यह पहली बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म है, जो सिनेमाघरों में आएगी।


अक्षय कुमार, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी अभिनीत बेलबॉटम स्पाई थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे रंजीत एम तिवारी ने निर्देशित किया है। इस फ़िल्म पर इंडस्ट्री की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि इसके कारोबार से सिनेमाघरों में फ़िल्मों के भविष्य का अंदाज़ा होगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई वेब सीरीज़ और फ़िल्में आ रही हैं। 





upcoming web series 2021 bollywood आने वाली वेब सीरीज 2021 बॉलीवुड


ज़ी5 पर 20 अगस्त को 200 हल्ला हो रिलीज़ होगी। यह रियल लाइफ़ से प्रेरित कहानी पर बनी हार्ड हिटिंग फ़िल्म है, जिसे सार्थक दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में बरुण सोबती, रिंकू राजगुरु, सलोनी बत्रा और साहिल खट्टर मुख्य भूमिकाओंमें नज़र आएंगे। वहीं, वेटरन एक्टर अमोल पालेकर एक अहम भूमिका में दिखेंगे। फ़िल्म की कहानी कई साल पहले हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 200 महिलाओं ने एक सीरियल किलर और दुष्कर्मी को भरी अदालत में मार डाला था।



20 अगस्त को एमएक्स प्लेयर गोल्ड पर क्राइम वेब सीरीज़ कार्टेल रिलीज़ होगी। इस सीरीज़ में सुप्रिया पाठक, तनुज विरवानी, जितंद्र जोशी और रित्विक धनजानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म की कहानी की पृष्ठभूमि मौजूदा मुंबई है और यह पांच क्राइम माफ़ियाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।





20 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी प्रीमियर लीग पार्ट-1 रिलीज़ हो रही है। इस सीरीज़ में 16 कॉमेडियंस की चार टीमों के बीच कॉमेडी का मुक़ाबला होगा। लवेबिल लंगूर्स, नाज़ुक नेवले, घरेलू गिलहरीज़ और आईडीजीएएफ इगुआनाज़ चारों टीमों के नाम हैं। 



upcoming web series 2021 list आगामी वेब श्रृंखला 2021 सूची


20 अगस्त को ही नेटफ्लिक्स पर अमेरिकन क्राइम फ़िल्म स्वीट गर्ल रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में जेसन मोनोआ और इसाबेल मर्सेड लीड रोल्स में हैं। फ़िल्म का निर्देशन ब्रायन एंड्रयू मेंडोज़ा ने किया है। फ़िल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपनी पत्नी की मौत के ज़िम्मेदार लोगों से बदला लेने निकला है, मगर उसे अपनी बेटी की हिफ़ाज़त भी करनी है।



नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज best web series hindi 2021 list

20 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर नाइन परफएक्ट स्ट्रेंजर्स मिनी सीरीज़ रिलीज़ हो रही है। ड्रामा सीरीज़ 2018 में इसी नाम से आए एक नॉवल पर आधारित है। सीरीज़ में निकोल किडमैन, मेलिसा मैककार्थी, मैनी जैसिंटो, ऐशर केडी, लूक एवांस मुख्य किरदारों में हैं। इसके अलावा वूट सिलेक्ट पर बिग बॉस ओटीटी चल रहा है, जिसे आप देख सकते हैं। यह शो 24 बाई 7 चलता है।




# entertainment# web series review# Upcoming Web Series and Films# BellBottom in Cinemas# 200 Halla Ho# Cartel# Sweet Girl# Bigg Boss OTT

        

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही