5,000mAh बैटरी, 64MP कैमरा व 120Hz डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy M52 5G फोन भारत में आज होगा लॉन्च | हिंदी शायरी एच
5,000mAh बैटरी, 64MP कैमरा व 120Hz डिस्प्ले वाला Samsung Galaxy M52 5G फोन भारत में आज होगा लॉन्च samsung,samsung galaxy m52 5g सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी भारत लॉन्च |
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और यह खरीद के लिए Samsung और Amazon India की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी स्पेसिफिकेशन,सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी भारत लॉन्च, samsung galaxy m52 5g availability,सैमसंग,samsung, सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी,samsung galaxy m52 5g,samsung galaxy m52 5g specifications,galaxy
Samsung और Amazon India की वेबसाइट के मुताबिक, Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट फुल-एचडी + सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, यह फोन 7.44mm मोटा होगा और इसमें 11 5जी बैंड सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें, यह फोन गुपचुप तरीके से पोलैंड में लॉन्च कर दिया गया था, कंपनी की वेबसाइट पर यह फोन फुल स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट था। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमकी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और इसके साथ 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Samsung Galaxy M52 5G availability सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी भारत लॉन्च
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और यह खरीद के लिए Samsung और Amazon India की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। फिलहाल, फोन की कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड में फोन की कीमत PLN 1,749 (लगभग 32,900 रुपये) थी। फोन में तीन कलर ऑप्शन्स मिलेंगे, वो होंगे- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू।
Samsung Galaxy M52 5G specifications (expected) सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी स्पेसिफिकेशन
पोलैंड वेबसाइट पर लिस्ट स्पेसिफिकेशन के अनुसार, Samsung Galaxy M52 5G में 6.7 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है जिसमें Infinity-O डिजाइन मिलेगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें पंच होल कटआउट भी देखने को मिलेगा जिसमें फ्रंट कैमरा फिट किया गया है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G के ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6 जीबी रैम है और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
इसके रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर बताया जा रहा है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है।
लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 164.2x76.4x7.4mm और भार 173 ग्राम है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी स्पेसिफिकेशन,सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी भारत लॉन्च, samsung galaxy m52 5g availability,सैमसंग,samsung, सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी,samsung galaxy m52 5g,samsung galaxy m52 5g specifications,galaxy