'कोशिशों' पर शायरी, शायरों की जुबानी
कोशिश का तरीका हर बार नया ढूंढिए।" koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti shayari "कुछ मिल जाना किस्मत से भी होता है, पर कुछ हासिल तो कोशिशों से ही होता है। koshish in urdu poetry
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के ब'अद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर
- निदा फ़ाज़ली
तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूं मैं
कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा
- वसीम बरेलवी
Koshish in Urdu Poetry
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूं
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की
- गुलज़ार
आख़िरी कोशिश भी कर के देखते
फिर उसी दर से गुज़र के देखते
- मनीश शुक्ला
तेरी कोशिश है चराग़ों को बुझा दे मेरे
मेरी हसरत है तिरे घर में उजाला जाए
- शमशेर ख़ान
koshish shayari in urdu
उन की तमन्ना मेरी कोशिश बाहम वा'दे और क़स्में
कुछ मेरी तक़दीर के सदक़े बाक़ी सब हालात के नाम
- अमानुल्लाह ख़ालिद
मुझे समझने की कोशिश न की मोहब्बत ने
ये और बात ज़रा पेचदार मैं भी था
- साक़ी फ़ारुक़ी
मेरी इक छोटी सी कोशिश तुझ को पाने के लिए
बन गई है मसअला सारे ज़माने के लिए
- ज़फ़र गोरखपुरी
koshish karne walon ki haar nahi hoti shayari
हाँ तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम
तुम से भी हो सके तो न आना ख़याल में
- सिराज लखनवी
कोशिश ज़रा सी की जो दुआओं के साथ साथ
जलने लगे चराग़ हवाओं के साथ साथ
- निसार महमूद तासीर
koshish shayari in hindi koshish karne walon ki shayari