This Week On Ott कॉमेडी, सस्पेंस, हॉरर के साथ प्लान करें अपना हफ्ता,This Week on Netflix India, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में
This Week On OTT: कॉमेडी, सस्पेंस, हॉरर के साथ प्लान करें अपना हफ्ता, This Week on Netflix Indiaइस हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में , this week on ott,
![]() |
this week released movies on ott |
हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से दिन किस प्लेटफॉर्म पर क्या रिलीज होने वाला है? इस बार मनोरंजन का खजाना सोमवार से ही खुलना शुरू हो गया है और यह शुक्रवार तक चलता रहेगा। आज
this week released movies on ott
मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी कारगर साबित हो रहे हैं। किसी भी तरह का कंटेट आप देखना चाहते हैं तो आपके लिए सीधा रास्ता है ओटीटी। वहां आपको सस्पेंस, कॉमेडी, थ्रिल, ड्रामा सब मिलेगा। ओटीटी पर नया सप्ताह शुरू हो चुका है और शुरू हो चुका है इन पर आने वाली नई सामग्री के बारे में जानने का उत्साह। इस बार मनोरंजन का खजाना सोमवार से ही खुलना शुरू हो गया है और यह शुक्रवार तक चलता रहेगा।
upcoming web series 2021 bollywood,
पहले जहां देश में अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म्स का ही दबदबा था, वहीं, अब ओरिजनल कंटेंट के मामले में भारतीय प्लेटफॉर्म्स उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से दिन किस प्लेटफॉर्म पर क्या रिलीज होने वाला है? और आप उस चीज को किस मूड के साथ देख सकते हैं?
शिद्दत- 1 अक्तूबर
सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी स्टारर फिल्म ‘शिद्दत’ एक रोमांटिक स्टोरी है जो प्रेम नाम की पहेली के पीछे पागलपन, जुनून और दर्द को बयां करती है। फिल्म में मोहित रैना की जोड़ी डायना पेंटी के साथ बनी है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुक्रवार यानी 1 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है।
बिंगो हेल- 1 अक्तूबर
बिंगो हेल 1 अक्तूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन गिगी शाऊल ग्युरेरो ने किया है। इस फिल्म में एल स्कॉट कैल्डवेल, एड्रियाना बर्राजा और जोशुआ कालेब जॉनसन जैसे सितारे हैं।