बज़्म का मतलब या हिंदी अर्थ होता है - महफ़िल या गोष्ठी। Bazm means gathering or gathering.
रौनक़-ए-बज़्म नहीं था कोई तुझ से पहले
रौनक़-ए-बज़्म तिरे बा'द नहीं है कोई
- सरफ़राज़ ख़ालिद
वो लोग जिन से तिरी बज़्म में थे हंगामे
गए तो क्या तिरी बज़्म-ए-ख़याल से भी गए
- अज़ीज़ हामिद मदनी
दौर-ए-हाज़िर की बज़्म में 'बेकल'
कौन है आदमी नहीं मालूम
- बेकल उत्साही
या उन्हें आती नहीं बज़्म-ए-सुख़न-आराई
या हमें बज़्म के आदाब नहीं आते हैं
- रम्ज़ी असीम
ये मिरी बज़्म नहीं है लेकिन
दिल लगा है तो लगा रहने दो
- आसिफ़ रज़ा
कोई हंगामा सर-ए-बज़्म उठाया जाए
कुछ किया जाए चराग़ों को बुझाया जाए
- ज़ेहरा निगाह
तुझ से हम-बज़्म हों नसीब कहां
तू कहां और मैं ग़रीब कहां
- जोशिश अज़ीमाबादी
फिर किसी की बज़्म का आया ख़याल
फिर धुआं उट्ठा दिल-ए-नाकाम से
- महेश चंद्र नक़्श
बज़्म में उस बे-मुरव्वत की मुझे
देखना पड़ता है क्या क्या देखिए
- वहशत रज़ा अली कलकत्वी
इस तरफ़ बज़्म में हम थे वो थे
उस तरफ़ शम्अ थी परवाना था
- सख़ी लख़नवी