Viral Jokes Hawaldar Jailor हवलदार जेलर Jokes Husband Wife Chutkule Funny Viral Chutkule In Hindi - Viral Jokes
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा -
बताओ, कांटों भरे रास्ते पर आपका साथ कौन देगा,
पति, पत्नी, भाई, बहन, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त...?
.
पप्पू खड़े होकर बोला - सर चप्पल...!
.
फिर मास्टर जी ने भी चप्पल से की पप्पू की पिटाई...!
मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो।
लड़का - मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता।
सुनते ही मां के उड़ गए होश
बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा।
मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक।
अध्यापक - शांति किसके घर में रहती है?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल में बिजी रहते हैं।
एक दिन टीचर ने एक स्टूडेंट से पूछा - स्कूल क्या है?
बहुत ही शानदार जवाब मिला... स्कूल वो जगह है... जहां पर हमारे पापा को लूटा और हमें कूटा जाता है।
एक पति ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही।
पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी - कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
हवलदार - सर दशहरा पर सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था...
जेलर - यह तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो?
सर परेशानी यह है कि हनुमान बना कैदी अभी तक संजीवनी बूटी लेकर नहीं आया है।
पति - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
पत्नी - हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,तो पानी क्यों नहीं।
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
बंता- भगवान बनाता है।
संता- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा...
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को ...
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं।
पंडित बेहोश।
चिंटू और उसकी पत्नी की मैरिज एनिवर्सरी थी, इसलिए पिंटू ने उन्हें फोन किया।
चिंटू घर पर नहीं था। उनकी नौकरानी ने फोन उठाया...
पिंटू- हैलो, चिंटू है?
नौकरानी- नहीं, वो लोग बाहर गए हैं, उनकी मैरिज अननेसेसरी है न।