50MP वाले OnePlus 9RT लॉन्च को कंपनी के को-फाउंडर ने किया टीज़, आधिकारिक ऐलान से पहले नाम हुआ कंफर्म OnePlus 9RT Launch Teased by Pete Lau price specification details
OnePlus 9RT Launch Teased by Pete Lau price specification details
पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया था कि OnePlus 9RT फोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह नया फोन भारत के साथ-साथ चीन में भी मौजूदा OnePlus 9R स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा। वनप्लस 9आरटी स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 9आरटी कीमत |
वनप्लस 9आरटी,स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कंपनी के को-फाउंडर Pete Lau ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए टीज़ किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि एग्जिक्यूटिव द्वारा शेयर किए गए टीज़र में आगामी फोन के नाम का साफतौर पर खुलासा किया गया है। पुरानी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि वनप्लस 9आरटी फोन को 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह नया फोन भारत के साथ-साथ चीन में भी मौजूदा OnePlus 9R स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में पेश किया जाएगा। वनप्लस 9आरटी के लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसमे 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले मिल सकता है।
गुरुवार को Pete Lau ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर OnePlus T सीरीज़ का एक संक्षिप्त इतिहास पोस्ट किया, जिसमें उन्होने इसकी शुरुआत OnePlus 3T स्मार्टफोन से की। यह फोन साल 2016 में लॉन्च किया गया था। इसमें OnePlus 8T के रूप में इसका लेटेस्ट मॉडल शामिल था। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि पुराने मॉडल्स के विपरित कंपनी T सीरीज़ में नए नाम से फोन को लाने वाली है, जिसको लेकर संभावना है कि यह काफी हद तक OnePlus 9RT हो सकता है।
एग्जिक्यूटिव ने टीज़र में कहा कि फोन से जुड़ी अन्य जानकारियां शुक्रवार को सामने आएंगी। हालांकि, उनके इशारे से तो समझ आता है कि कंपनी जल्द ही वनप्लस 9आरटी फोन लेकर आने वाली है।
पिछले दो महीने से OnePlus 9RT स्मार्टफोन सुर्खियों में बना हुआ है और कहा जा रहा है कि यह कंपनी का अगला फोन हो सकता है। नए OnePlus स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन भारत और चीन में इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा। कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स से भी भारतीय और चीनी मार्केट में वनप्लस 9आरटी के डेवलपमेंट की जानकारी मिल चुकी है।
टिप्सटर के अनुसार, OnePlus 9RT की कीमत चीन में CNY 2,000 (लगभग 23,200 रुपये) और CNY 3,000 (लगभग 34,800 रुपये) के बीच होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है, ब्लू, डार्क मैटर और सिल्वर।
OnePlus 9RT specifications (expected)
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस 9आरटी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा। इसमें फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ होल-पंच डिज़ाइन दिया जाएगा, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। वनप्लस 9आरटी फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
वनप्लस 9आरटी के अलावा, कंपनी कथित रूप से OnePlus 9RT Joint Edition पर काम कर रही है, जिसके साथ स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन एक्सल्यूसिवली चीन में 11 नवंबर शॉपिंग फेस्टिवल Singles' Day के दौरान पेश किया जा सकता है।