Amazon Great Indian Festival 2021 Offers Is Starting Tonight, आज रात से हो रही है शुरू, 'अमेजन' ने जारी की प्रीव्यू डील्स
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 एडिशन प्राइम मेंबर्स के लिए आज आधी रात से शुरू होने वाला है। बाकी सभी नॉन प्राइम यूजर्स के लिए सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी। प्राइम मेंबर्स को सभी डील्स और डिस्काउंट के लिए 24 घंटे पहले अर्ली एक्सेस मिलेगा। सेल से ठीक पहले, इस ई-कॉमर्स दिग्गज ने डील्स के लिए प्रीव्यू दिया है। Amazon Great Indian Festival 2021 Offers Is Starting Tonight, आज रात से हो रही है शुरू, अमेजन ने जारी की प्रीव्यू डील्स!
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 एडिशन |
Amazon का कहना है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में Samsung, OnePlus, Xiaomi, Sony, Apple, Boat, Lenovo, HP, Asus जैसे टॉप ब्रांडों के 1,000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। Amazon की ये सेल स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट देगी। OnePlus 9 सीरीज, iPhone 11, Samsung Galaxy S20 FE 5G जैसे फोन को कीमतों में कटौती और बैंक ऑफर्स के साथ लिस्ट किए जाने की तैयारी हो चुकी है।
Amazon Great Indian Festival: Smartphone Deals
OnePlus 9R और OnePlus 9 को 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया जाएगा। उसके बाद इनकी कीमतें क्रमश: 36,999 और 46,999 रुपये हो जाएंगी। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन 4,000 रुपये की छूट लागू होने के बाद 60,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Amazon का कहना है कि यूजर्स इसमें 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही चुनिंदा वेरिएंट पर एक्सचेंज पर 3,000 रुपये की छूट और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन दिया जाएगा। HDFC बैंक कार्ड के साथ ग्राहक 7,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
OnePlus Nord 2 और OnePlus Nord CE 5G को Amazon पर अतिरिक्त 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ कुछ चुनिंदा फोन के एक्सचेंज ऑफर के साथ लिस्ट किया जाएगा। साथ ही HDFC बैंक के कार्ड पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। OnePlus Nord 2 के 12GB रैम वैरिएंट के लिए Amazon कूपन के साथ 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी देगी।
iPhone 11 (रु 46,999) प्राइम अर्ली एक्सेस सेल के दौरान 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। बेस मॉडल का प्राइस टैग 49,900 रुपये है जिसके हिसाब से यह काफी भारी छूट पर मिल रहा है। Amazon Great Indian Festival के दौरान इस पर 10,901 रुपये की कटौती की जा रही है।
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल
Samsung फोन की बात करें तो Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत 36,999 रुपये से शुरू हो रही है। इसका फिलहाल का प्राइस 50,999 रुपये है जिसमें 14,000 रुपये की कटौती करके पेश किया जा रहा है। HDFC बैंक के कार्ड होल्डर्स को 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। Samsung Galaxy M52 5G अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 1,000 रुपये के इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy M12 की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है और Samsung Galaxy M32 मात्र 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका 5G वेरिएंट सेल के दौरान 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy M series पर अन्य ऑफ़र में नौ महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंक डिस्काउंट शामिल हैं। प्राइम मेंबर्स को सैमसंग गैलेक्सी एम-सीरीज के चुनिंदा स्मार्टफोन्स की खरीद के साथ 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगा।
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021
अन्य फोन जैसे कि नया iQoo Z5 अमेज़न कूपन और एचडीएफसी बैंक ऑफ़र दोनों का उपयोग करके 3000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध होगा। iQoo Z3 और iQoo 7 (31,990 रुपये) में 2000 रुपये तक की कटौती देखने को मिलेगी।
Amazon का कहना है कि वह 10 प्रतिशत छूट के साथ Redmi 9A (6,999), Redmi 9 और Redmi Note 10 सीरीज जैसे Xiaomi फोन भी लिस्ट करेगी। Mi 11X फोन 26,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होगा।
Amazon Great Indian Festival: Wearables, laptops, and tablets
स्मार्टफोन के अलावा यूजर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 70 प्रतिशत तक और Apple, Samsung, Xiaomi, Boat, Noise और Amazfit की स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड पर 60 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। विशेष रूप से, Samsung Galaxy Watch 3 को 19,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ लिस्ट करने के लिए कहा गया है। जबकि Apple Watch SE को 19,900 रुपये में लिस्ट किया जाएगा। अमेज़न 49 रुपये से शुरू होने वाले मोबाइल केस और एक्सेसरीज़ के साथ 249 रुपये से शुरू होने वाले पावर बैंक भी लिस्ट करेगी।
amazon great indian festival deals
स्मार्टटीवी सिर्फ 8,888 रुपये से शुरू होकर लिस्ट होंगे। साथ ही Intel और AMD पावर्ड लैपटॉप पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी देने की बात कही गई है। अमेज़न 2020 iPad Air को 40,000 रुपये की रेंज में लिस्ट करेगी और चुनिंदा Lenovo टैबलेट के साथ 3,000 रुपये तक की एक्सेसरीज भी ऑफर करेगी।
Amazon Great Indian Festival: Echo range
Amazon डिवाइस की बात करें तो Alexa के साथ Echo स्मार्ट स्पीकर और डिस्प्ले पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। Echo Dot थर्ड जेनरेशन की कीमत सिर्फ 1,949 रुपये बताई गई है जबकि इको डॉट थर्ड जेनरेशन और स्मार्ट बल्ब कॉम्बो की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। Fire TV Stick 2021 मॉडल को 2,199 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस के साथ लिस्ट किया जाएगा। जबकि Fire TV Stick 4K को 2,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया जाएगा।