Bunty aur Babli 2 Trailer बंटी और बबली 2 चार सौ बीसी के मुकाबले से पहले सजा डांस मुकाबले का मंच, वैभवी ने रचाया टैटू वालिए | Hindi Shayari H
बंटी और बबली 2 आप सभी को सैफअली खान रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी देखने को मिलेंगे
यशराज फिल्म्स की अगले महीने रिलीज होने जा रही फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में अलग अलग पीढ़ियों के ठगों का दिलचस्प मुकाबला तो देखने को मिलेगा ही, फिल्म में दोनों जोड़े ये साबित करने की कोशिश करते भी नजर आएंगे कि उनमें से कौन सा कपल ज्यादा चतुर और चालाक है। और, मुकाबला सिर्फ दूसरों को बुद्धू बनाने तक ही सीमित नहीं है, दोनों का एक धमाल डांस मुकाबला भी फिल्म में बनता दिखाई दे रहा है। फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के गुरुवार को रिलीज होने जा रहे गाने की जो पहली तस्वीरें हमें मिली हैं, उन्हें देखकर यही लगता है कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी अपने धमाकेदार स्टेप्स्ट से नवोदित सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी को तगड़ी चुनौती देने जा रहे हैं।
‘हम तुम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के अरसे बाद बड़े पर्दे पर फिर से एक साथ आ रहे हैं। सैफ और रानी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के गाने ‘टैटू वालिए’ में बरसों बाद एक साथ थिरकते नजर आने वाले हैं। इस गाने को लेकर सैफ कहते हैं, “दर्शकों के मन में कई दशकों से हर ऑन-स्क्रीन जोड़ी की एक अनूठी चाहत मौजूद रही है। रानी और मेरे लिए यह काम हमारी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों ने किया है। हम भाग्यशाली रहे कि हमें चार्ट-बस्टिंग गाने मिले। इस तरह के गानों को फिल्माने और उन पर डांस करते वक्त रानी और मैंने धमाकेदार अनुभव हासिल किया। यकीन जानिए कि वर्षों के बाद फिर से डांस करने के लिए मुझे और रानी को ‘टैटू वालिए’ जैसे किसी चार्टबस्टर की ही जरूरत थी।"
बंटी और बबली 2 Latest Movie |
वहीं रानी कहती हैं, "साथ में नाच-गाना करके सैफ और मुझको बहुत मजा आया। यह सीधे फिल्म ‘ता रा रम पम’ के 'अब तो फॉर इवर’ के बाद का डांस सॉन्ग है। हालांकि इस बार मामला थोड़ा अलग है क्योंकि गाने में सिद्धांत और शरवरी भी मौजूद हैं, लेकिन ‘टैटू वालिए’ सॉन्ग गजब का है। वैभवी की कोरियोग्राफी ने इस गाने को और ज्यादा शानदार बना दिया है। यह बड़ा ही उम्दा सॉन्ग है और इसे आप जितना ज्यादा सुनते हैं, उतना ही यह दिमाग में दर्ज होता जाता है।"
बंटी और बबली 2 - फोटो
फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के इस गाने ‘टैटू वालिए’ को नेहा कक्कड़ और प्रदीप सिंह स्रान ने गाया है। फिल्म की युवा जोड़ी यानी सिद्धांत और शरवरी के लिए 'टैटू वालिये' गाना बेहद खास है क्योंकि इसी गाने के जरिए उन्हें करियर में पहली बार फिल्म के हीरो, हीरोइन के रूप में पेश किया जा रहा है। सिद्धांत कहते हैं, "टैटू वालिये किसी भी फिल्म में मेरा पहला डांस नंबर है, और इसलिए यह मेरे जीवन का सबसे यादगार गाना है। इस सॉन्ग ने मुझे एक कमर्शियल हिंदी फ़िल्म हीरो के रूप में प्रस्तुत किया है। और, यही बात मेरे दिल को छू गई। इसके लिए मैंने लगातार रिहर्सल किया और इस गाने की हर स्टेप को धमाकेदार बनाने के लिए मैंने कैमरा-रोल होने से पहले घंटों मेहनत की। 'टैटू वालिये' के लिए शरवरी जैसा डांसिंग पार्टनर मिलना मेरी ख़ुशकिस्मती है क्योंकि वह सही मायने में एक परफेक्शनिस्ट हैं, जो हर काम को सही तरीके से पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं।”
बंटी और बबली 2 Hindi Shayari h |
अपने करियर के पहले डांस ट्रैक को लेकर शरवरी भी बेहद खुश और उत्साहित हैं। वह कहती हैं, " फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ मेरे लिए बेहद खास फ़िल्म है क्योंकि मेरे करियर में बहुत सी बातों की शुरुआत इसी प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं। यह न केवल बड़े पर्दे पर मेरी पहली फ़िल्म है बल्कि मुझे हिंदी सिनेमा में एक हीरोइन के रूप में अपने पहले बड़े डांस नंबर का मौका भी इसी फ़िल्म ने दिया है। मुझे डांस करना बहुत पसंद है और खासतौर पर मुझे हिंदी फ़िल्मी गानों पर डांस करने में मज़ा आता है। और इस लिहाज से देखा जाए, तो 'टैटू वालिये' मेरे सपने के सच होने जैसा है। इसकी शूटिंग के दौरान हमने खूब धमाल किया और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह ट्रैक बेहद पसंद आएगा।”