2 Line Shayari on Fasla २ लाइन शायरी फासला पर
बेस्ट हिंदी फासला शायरी
बीच का बढ़ता हुआ हर फ़ासला ले जाएगा
एक तूफ़ाँ आएगा सब कुछ बहा ले जाएगा
- शीन काफ़ निज़ाम
फ़ासला नज़रों का धोका भी तो हो सकता है
वो मिले या न मिले हाथ बढ़ा कर देखो
- निदा फ़ाज़ली
फ़ासला रख के भी क्या हासिल हुआ
आज भी उस का ही कहलाता हूं मैं
शारिक़ कैफ़ी
फासला इमेज शायरी
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहां दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता
- बशीर बद्र
सब का ख़ुशी से फ़ासला एक क़दम है
हर घर में बस एक ही कमरा कम है
- जावेद अख़्तर
तेरे जाने में और आने में
हम ने सदियों का फ़ासला देखा
- सुदर्शन फ़ाकिर
तुम ने कैसा ये राब्ता रक्खा
न मिले हो न फ़ासला रक्खा
- सादुल्लाह शाह
रास्ता है कि कटता जाता है
फ़ासला है कि कम नहीं होता
- क़ाबिल अजमेरी
ज़िंदगी के बहुत क़रीब न जा
फ़ासला कुछ तो अपने ध्यान में रख
- अकमल इमाम
कोई इज़हार कर सकता है कैसे
ये लफ़्ज़ों से ज़बाँ का फ़ासला है
- ताबिश कमाल