सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021 हैपी दिवाली बेस्ट शायरी विशेस इन हिंदी Hindi Shayari H

 

Happy Diwali Shayari Wishes in HindiHappy Diwali Shayari Wishes in Hindi


Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021 हैपी दिवाली बेस्ट शायरी विशेस इन हिंदी
हैपी दिवाली बेस्ट शायरी विशेस






हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया…
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां ”









दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.


दिवाली पर शायरी इन हिंदी




श्री राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं!




आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
इस दिवाली यही कामना है दिल से





ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Diwali



टू लाइन शायरी on diwali

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में।
शुभ दीपावली! Happy Diwali

दीपावली आए तो रंगे रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका,
छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!
 Happy Diwali 2021


Diwali Shayari 2021

    जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो, ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर……….. दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
    Diwali Shayari in Hindi 2021



दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली में दीपों का दीदार हो, और खुशियों की बौछार हो
आप सभी को दीपावली का त्यौहार मुबारक हो ! 

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी की दिवाली शुभ हो 



बेस्ट कोट्स on diwali in hindi
Happy Diwali Best Shayari Wishes

बेस्ट कोट्स on diwali in hindi


रात को जल्दी से नींद आया गयी
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी
सोचा जल्दी से भेज दूँ आपको DIWALI Wishes
देखा तो आपकी दीपावली की शुभकामना पहले ही आया गयी.

Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021

दीप जलेगा आंगन आंगन
हर घर उजियारा छाएगा
फटें पटाखे जले फुलझड़ी
सबके मन को भायेगा
हर्ष मनाये ख़ुशी मनाये 
आप सभी को दीप पर्व की
शुभकामनायें  

हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे
हर जिंदगी जिंदगी मांगे आपसे
इतना उजाला हो आपके जीवन में कि
दिये भी रोशनी मांगे आपसे.

हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक
बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए
कोई भी व्यक्ति ना रूठे इस त्यौहार
ऐसी दिवाली होनी चाहिए.



दिवाली पर कुछ लाइन शायरी 

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं.

पटाखों फुलझड़ियों के साथ
मस्ती से भरी हो दिवाली की रात
प्यार भरे हो दिन ये सारे
खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

Diwali Shayari Wishes in Hindi 2021

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ|

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो..

आज से आपके यहां
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो
उन्नती का सर पे ताज हो
घर में शांती का वास हो
शुभ दीवाली

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्यौहार
हैप्पी दिवाली

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

Happy Diwali Shayari Wishes in Hindi 2021

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप चांद की तरह जगमगाते रहें … शुभ दिवाली

फूल की शुरुआत कली से होली है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है
हैप्पी दिवाली

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।



दिवाली पर शायरी 22

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुख दर्द अपने भूलकर सभी
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना

आशीर्वाद मिले बड़ो से
सहयोग मिले अपनों से
खुशियां मिलें जग से
दौलत मिले रब से
यही दुआ है हमारी दिल से
हैप्पी दिवाली

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए

Happy Diwali Best Shayari Wishes in Hindi 2021

पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आँगन में दिया, खुशिया हो तमाम
हाथों में फुलझरिया, रोशन हो जहां
मुबारक हो आपको दिवाली मेरी जान

आओ हम साथ मिलकर दिये जलाए
नफरत बुझाकर प्यार का प्रकाश फैलाए
नफरत वाली तरु काटकर
प्कीयार हरी भरी घास लगाए
आओ हम साथ मिलकर
दीप जलाए- दिवाली मनाएं !!

दीवाली पे तुम ख़ुशियाँ खूब मनाना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना

आप हमारे दिल में रहते है
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।


दिवाली पर शेर 

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो
ऐसी आई झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
|| शुभ दिवाली ||

ख़ुशी और ख़ुशियाँ होगी
इस दीवाली को हम मनाएँगे तेरे प्यार में
तुम बस आ-जाना जल्दी
हम दिए जलाएँगे तेरे इंतज़ार में





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे