Funny Jokes In Hindi How Many Similar Names Are There, Missing and Married - Funny Jokes Hindi Shayari H
Funny Jokes पत्नी की बात सुनकर पति बोला अरे पगली , तू इतनी महाभारत - रामायण मत देखा कर
hindi jokes |
Funny Jokes In Hindi व्हॉट्सएप जोक
संता पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था और कह रहा था शानदार पैराशूट .... खुलने की पूरी गारंटी एक ग्राहक .. भाई अगर पैराशूट न खुला तो संता ... तो आकर पूरे पैसे वापस ले जाना
पति , पत्नी से : बताओ , ' हिम्मत - ए - मर्दों तो मदद - ए खुदा ' का मतलब क्या होता है ?
पत्नी : जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की हिम्मत करता है , उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है !
Today funny jokes,
पत्नी : सुनो जी , सोमवार खरीदारी मंगल को होटल प्रोग्राम बुध को लॉन्ग ड्राइव पर गुरुवार को चायनीज रेस्टोरेंट शुक्रवार मूवी देखेंगे और शनिवार को पिकनिक , कितना मजा आएगा न ?
पति : जरूर ... और रविवार को मंदिर जाएंगे !
पत्नी : क्यों ?
पति : भीख मांगने !
chutkule in hindi |
पत्नी : हे आर्य श्रेष्ठ , ये लोग इस अतिश्वेत रंगी पुष्प को चपटी गदा से एक - दूसरे के सामने क्यों फेंक रहे हैं ?
पति : अरी पगली , तू इतनी महाभारत - रामायण मत देखा कर , ये लोग बैडमिंटन खेल रहे हैं ! कितने मिलते - जुलते नाम हैं , गुमशुदा और शादीशुदा ... एक घर से खो गया और एक घर में खो गया !
व्हॉट्सएप जोक in Hindi
कुंवारों की रिंगटोन ... मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू शादीशुदा मर्द की रिंगटोन .. पिजरे के पंछी रे , तेरा दर्द न जाने कोई ।
1 पति - पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ ।
पत्नी अपना घर छोड़कर मायके चल पड़ी । वह इतने गुस्से में थी कि पति को रास्ते से ही • मैसेज किया अब अपने फोन से मेरा नंबर भी डिलीट कर देना ।
पति ने रिप्लाई किया- आप हैं कौन ?
हिंदी चुटकुले, जोक्स |
2 संता बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला एक काला बल्ब देना ।
दुकानदार- काले बल्ब का क्या करोगे ?
संता- भाई साहब , दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है ।
एक लड़के को देखने कुछ लोग आने वाले थे ।
पिता ने उसे समझाते हुए कहा- देखो बेटा ,
लड़की वालों के सामने बड़ी - बड़ी बातें करना ।
लड़की वालों के आते ही बेटे ने कहा- पापा , जरा चाबी देना ।
अपनी ट्रेन धूप में खड़ी है , उसे अंदर कर दूं ।
funny jokes in hindi,
funny jokes in hindi |
गप्पू- तुम ऑपेरेशन कराए बिना ही अस्पताल से क्यों भाग आएर
चप्पू- अरे यार , नर्स बार - बार कह रही थी कि डरो मत , हिम्मत रखो , कुछ नहीं होगा , ये तो बस एक छोटा - सा ऑपरेशन है ।
गप्पू- तो इसमें डरने वाली कौन - सी बात है , सही तो कह रही थी नर्स
चप्पू- अरे भाई वो मुझसे नहीं , डॉक्टर से कह दुनिया के सारे झूठ एक तरफ और ' बारात हमारे निवास स्थान से शाम 4 बजे फलां जगह के लिए रवाना होगी वाला मूड एक तरफ
हिंदी चुटकुले,
एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया,
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा
साइंस- 39, इंग्लिश- 46, मैथ्स...
आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी- ये मार्क्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ
तेरे लाड़- प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे मार्क्स लाता है...
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए खड़ा था..
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल,
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले।
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है...
फिर भयानक सन्नाटा...
Today funny jokes |
पप्पू केले खरीदने गया
पप्पू- एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला- दस रूपये का है
पप्पू- चार रूपये में दे दो
दुकानवाला- चार रूपये में सिर्फ छिलका दूंगा
पप्पू- ये लो छह रूपये सिर्फ केला दो, छिलका तूम रख लो...
विज्ञापन
father son jokes
किसी शादी में पंडित जी ने दूल्हे का हाथ दुल्हन के हाथ में थमा दिया,
एक बच्चा ये देख रहा था,
उसने अपने पिता से पूछा - पिताजी दूल्हा और दुल्हन आपस में हाथ क्यों मिला रहे हैं ?
पिता ने उत्तर दिया - बेटा, पहलवान अखाड़े में उतरने से पहले हाथ जरूर मिलाते हैं...
लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आयी
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढो लिखो, कैरियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा...
विज्ञापन
आज के मजेदार जोक्स
डॉक्टर-आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरुरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है...
father son jokes |
एक शराबी दूसरे शहर गया...वहां पर उसे शराब की तलब लगी...
शराबी शराब खरीदने पहुंच गया...
शराबी- एक बोतल विह्सकी देना...
दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते...
शराबी- तो दुकान क्यों खोली है इसमें शराब क्यों रखी है?
दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है।
शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे...
दुकानदार बेहोश.
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...
पति ने ऑफिस से फोन किया- रात के खाने में क्या बनाया..
पत्नी गुस्से में- जहर...
पति- मैं आज देर से घर आउंगा तुम खाकर सो जाना...
chutkule in hindi
संता शराब पीकर बस में चढ़ा और एक साधू बाबा के पास बैठ गया,
साधू संता को नशे में देखकर कहते हैं...
बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो
इतना सूनते ही संता जोर जोर से चिल्लाने लगा ओय रोको रोको...
मुझे कहीं और जाना था... लगता है मैं गलत बस में चढ़ गया हूं...
पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं, इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं...
आज के मजेदार जोक्स |
शादियों में लड़के और लड़की की कुंडली बनवाई जाती है
कुंडली तो सास बहू की बनवानी चाहिए...
पति तो वैसे भी बेचारा भगवान की मर्जी मान लेता है...