सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ऐसे बनाएं गुलाब जामुन और बनाना बॉब्स How to make Gulab Jamun and Banana Bobs In Hindi हिंदी शायरी एच

ऐसे बनाएं गुलाब जामुन और बनाना बॉब्स इन हिंदी



गुलाब जामुन बनाने का तरीका
गुलाब जामुन बनाने का तरीका





 सामग्री
 01 किलो मावा
 250 ग्राम मैदा 
50 ग्राम पनीर ( कद्दूकस किया हुआ ) 
100 ग्राम चिरौंजी
 01 चुटकी खाने वाला सोडा
 01 किलो चीनी 01 किलो घी ( तलने के लिए )


 ऐसे बनाएं
 सबसे पहले चाशनी तैयार करें । एक किलो चीनी में लगभग डेढ़ लीटर पानी डालें और इसे उबलने दें । चाशनी को इतना ही पकाएं कि उसमें तार न पड़े । फिर गावा , पनीर , मैदा और सोडा अच्छी तरह मिलाकर गूंथ लें , ताकि गांठ न रह जाए । अब इससे मध्यम आकार के छोटे - छोटे गोले बनाएं । प्रत्येक गोले के बीच में चिरौंजी भी रखें । एक कड़ाही में घी गरम करें । घी जब गरम हो जाए , तो गैस को धीमी कर दें । फिर घी में एक गोले को डालकर देखें । जब गोला ऊपर तैरने लगे , तो एक - एक करके अन्य गोले भी डालें । धीमी आंच पर गुलाब जामुन को अच्छी तरह से तलने के बाद चाशनी में डालें और एक घंटे बाद सर्व करें ।


बनाना बॉब्स बनाने का तरीका
बनाना बॉब्स बनाने का तरीका



 बनाना बॉब्स

सामग्री 
04 दाने केला
 1/4 कप घी
 1/4 कप चीनी
 01 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
 01 कप सूखा नारियल


 ऐसे बनाएं
 
केलों को छीलकर अच्छी तरह मैश कर लें । एक पैन में घेर डालकर गरम करें । मैश किए हुए केले डालकर भून लें । चीनी डालें और अच्छी तरह भून लें । अब इलाइची पाउडर भी डाल दें और अच्छी तरह मिलाएं । सूखा नारियल पाउडर भी मिला लें और फिर ठंडा करें । नींबू के आकार के लड्डू बनाएं और नारियल के बूरे में लपेटकर रखें । ' बनाना बॉब्स ' तैयार हैं । नोट : बनाना बॉब्स आयरन की कमी को दूर करने के साथ - साथ एनर्जी लेवल को बूस्ट करते हैं ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही