Oppo A95 4G में मिल सकते हैं Oppo F19 जैसे स्पेसिफिकेशन, फिलीपींस साइट पर हुआ लिस्ट!
लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है Oppo A95 4G फोन के स्पेसिफिकेशन Oppo F19 स्मार्टफोन के समान होंगे। बता दें, ओप्पो एफ19 फोन अप्रैल महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, खुद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने इस फोन के लिए प्री-बुकिंग का लिंक अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। जैसे कि सभी जानते हैं Oppo A95 स्मार्टफोन का 5G वर्ज़न मार्केट में पहले से ही मौजूद है। लेकिन कंपनी ओप्पो ए95 4जी स्मार्टफोन के रूप में मार्केट में फोन का एक किफायती विकल्प भी लेकर आने वाली है।
Gizmochina की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Oppo ने खुद अपने Philippines के आधिकारिक फेसबुक पेज पर Oppo A95 4G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग के लिए ऑनलाइन रिटेलर का लिंक शेयर किया था। हालांकि, बाद में ऑनलाइन रिटेलर Lazada ने लिस्टिंग को वेबसाइट से हटा दिया। लिस्टिंग से कथित रूप से सामने आया कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन Oppo F19 स्मार्टफोन के समान होंगे।
रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो ए94 4जी फोन की कीमत PHP 15,995 (लगभग 23,757 रुपये) होगी। वहीं, यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, वो होंगे ब्लैक और सिल्वर। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी।
ओप्पो F19 स्पेसिफिकेशंस | Oppo F19 specifications
डुअल-सिम (नैनो)डुअल-सिम (नैनो) ओप्पो एफ19 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। Oppo F19 फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉं स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 610 GPU और 6 जीबी रैम मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo ने इसमें 128 जीबी स्टोरेज दी है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। ओप्पो एफ19 फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ स्थित है। फोन का डायमेंशन 160.3x73.8x7.95mm और भार 175 ग्राम है।