एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान पर झगड़ रहा था ....
पत्नी : यह वाला स्टील का गिलास लो !
पति : नहीं , जरा और बड़ा गिलास लेंगे ....
दुकानदार साहब जी , महिला दिवस भले ही चला गया है ,
लेकिन मैडम जो कह रही हैं ,
वही गिलास ले लीजिए !
पति : अरे यार तुम्हें बेचने की पड़ी है
इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ नहीं घुस रहा है , मैं मांजूगा कैसे ?
लड़की- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा।
लड़का- (Excited होकर) कौन हो आप?
लड़की- तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।
लड़का- (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।
एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने
गया।
उन्होंने लड़के के पिता से पूछा-
छोरा काई करे है?
लड़के का पिता- सीए है।
उन्होंने पूछा– छोरा की बहन काई करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां का करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए हैं,
मतलब आप भी सीए ही होंगा?
लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा
ब्लाउंज कटींग करूं…
ये सब लोग सीए हैं।
एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी
रिहा कर दिये।
उन कैदियों में बादशाह ने
एक कैदी को देखा जो बहुत ही बुजुर्ग था।
बादशाह- तुम कब से कैद में हो?
बुजुर्ग- आप के अब्बा के दौर से।
यह सुनकर बादशाह की आंखों में आंसू आ
गये और बोला..
इसको दोबारा कैद करो ये अब्बा की
निशानी है।
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए, पति ने दाढ़ी रख ली,
पूजा,पाठ करने लगा और गीता ,रामायण भी पढने लगा!
गरीबों की मदद करने लगा, सारे गलत काम छोड़ दिये
और प्रभु की भक्ति में लग गया!
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति
के बारे में, सहेली को बता रही
थी।
कमीना अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है।
टीचर- शाहजहां कौन था?
सोनू- वह एक मजदूर था।
टीचर- कैसे?
सोनू- आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था।
पत्नी : आप मुझे बार - बार सॉरी मत बोला करो पति : क्यों ?
पत्नी : क्योंकि मेरा लड़ने का
सारा मूड ही खराब हो जाता है ! २
वकील : तुम्हारी उंगली ट्रेन के दरवाजे से दबकर कट गई ।
और इसके लिए तुम रेलवे से 50 हजार रुपये हर्जाने का दावा करना चाहती हो ?
महिला : जी , हां !
वकील : लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा ।
कि तुम्हारी उंगली की कीमत 50 हजार रुपये थी ?
महिला : क्योंकि उसी उंगली पर मैं अपने पति को नचाती थी और
मेरे पति अपनी पूरी तनख्वाह 50 हजार रुपये मेरे हाथ में थमा देते थे !