Top 4 Today Funny Jokes In Hindi Aaj Ke Jokes In Hindi आज के मजेदार जोक्स इन हिंदी टुडे के जोक्स इन हिंदी
1
एक आदमी के फोन पर कॉल आया
लड़की: क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी: नहीं पर आप कौन हो
लड़की: क्या आप शादीशुदा हैं ?
आदमी: नहीं पर आप कौन हो
लड़की: तुम्हारी बीवी, आज घर घर आना फिर बताऊं ।
थोड़ी देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आया ।
लड़की : क्या आप शादीशुदा हो ?
आदमी: हां , पर आप कौन
लड़की : तुम्हारी गर्लफ्रेंड धोखेबाज
आदमी : सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है
लड़की : बीवी ही हू आज तो बस तुम घर आ जाओ ।
2
गप्पू : कहो तो एक जरूरी बात बताऊं ।
चप्पू : हां बताओ ना
गप्पू: कभी भी घर में ' खाना तैयार है ' की पहली आवाज पर मत उठो ।
चप्पू : क्यों ?
गप्पू : क्योंकि वह आवाज आपको पानी भरकर लाने और प्लेट लगाने का बुलावा होती है ।
3
सर्दियां आ रही हैं । वे तुम्हें रोज नहाने के फायदे बताएंगे । लेकिन तुम हिम्मत मत हारना । चाहे कुछ भी हो जाए , ' जल है तो कल है ' वाली बात पर अड़े रहना ।
4
33 एक मच्छर परेशान बैठा था ।
दूसरे ने पूछा , " भाई क्या हुआ तुझे ? '
पहला बोला , “ यार गजब हो रहा है ।
चूहेदानी में चूहा , साबुनदानी में साबुन , मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है । "