सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Atrangi Re Movie Review Imdb Rating 3/5: ‘अतरंगी रे’ Review Hindi में सारा दोनों ने एक दूसरे को मुश्किल से उबारा! Hindi Shayari H

Atrangi Re Movie Review Imdb Rating 3/5: ‘अतरंगी रे’ में मिली सारा, दोनों ने एक दूसरे को मुश्किल से उबारा!


Atrangi Re Movie Review Imdb Rating 3/5: ‘अतरंगी रे’ में मिली सारा, दोनों ने एक दूसरे को मुश्किल से उबारा
Imdb Rating 3/5: ‘अतरंगी रे’ 


 


Movie Review   अतरंगी रे
कलाकार   अक्षय कुमार , धनुष , सारा अली खान , सीमा बिस्वास और आशीष वर्मा
लेखक   हिमांशु शर्मा
निर्देशक   आनंद एल राय
निर्माता   भूषण कुमार , आनंद एल राय , हिमांशु शर्मा और अक्षय कुमार
ओटीटी  डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग   3/5




Movie Review :  अतरंगी रे
‘अतरंगी रे’ को लेकर एक बात पूरी तरह से साफ है कि इसके निर्माता इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने का हौसला नहीं जुटा पाए और ये फिल्म तब ओटीटी को बेच दी गई जब सारे देश के सिनेमाघर फिर से खुल चुके हैं और दर्शक भी सिनेमाघरों में खूब आने लगे हैं। तो पहला सवाल फिल्म ‘अतरंगी रे’ को देखते समय यही जेहन में बना रहता है कि आखिर पूरी फिल्म की ऐसी कौन सी कमजोर कड़ी है जिसके चलते फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का साहस इसके निर्माता नहीं जुटा पाए। इसका असली उत्तर तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा लेकिन यहां इतना बता देना काफी है कि निर्देशक आनंद एल राय के लिए ये बाल बाल बचने जैसी फिल्म है। फिल्म को देखकर लगता है कि वह शाहरुख खान से टूटकर सीधे अक्षय कुमार पर आकर गिरे हैं और उनके आभा मंडल से वैसे ही चकाचौंध हैं जैसे ‘जीरो’ बनाते समय वह ‘खान साहब’ की दमक से रहे। आनंद एल राय के लिए बतौर निर्देशक ‘जीरो’ अगर नींद से जगाने वाली फिल्म थी तो ‘अतरंगी रे’ भी उनके लिए एक सबक है, खुद को और चौकन्ना रखने के लिए। उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी है। और, उनका अपना एक ब्रांड भी है।



Atrangi Re Review - फोटो   YT
Atrangi Re Review - फोटो   YT



Atrangi Re Review - फोटो   
फिल्म ‘अतरंगी रे’ की कहानी ट्रेलर की रिलीज के समय से ही साफ है। बिहार की एक लड़की है। शादी को लेकर उसके स्वयंवर रचाने से अरमान हैं। लेकिन घरवाले उसके पैर लड़खड़ाने से पहले ही उसके हाथ पीले कर देने का फैसला कर चुके हैं। लड़का पकड़ मंगाया जाता है। ये मेडिकल की पढ़ाई कर रहा तमिलनाडु का अन्ना निकलता है। हम तुम चोरी से, बंधे इक डोरी से, जैसा कुछ गाना दोनो गा पाएं, उससे पहले ही इस डोरी की गांठ सामने आती है एक जादूगर के रूप में। मनमोहिनी उस पर फिदा है और वह है फिदा ए इश्क। कहानी में पेंच बहुत हैं। उनको धीरे धीरे खोलने का आनंद भी ‘रांझणा’ सा ही आ सकता था लेकिन गच्चा शायद इस बार हिमांशु ने खाया है कि वह चॉकलेट का रैपर उतारने में तो देर लगाते हैं लेकिन फिर चॉकलेट खाने देने का मजा दर्शक को नहीं लेने देते। यहां पर कहानी पानी का बताशा हो जाती है कि मुंह में रखने के बाद तुरंत निगलो।



Atrangi Re Review - फोटो  Hindi Shayari h
Atrangi Re Review - फोटो  Hindi Shayari h


Atrangi Re Review - फोटो   
हिमांशु शर्मा की भी गलती ज्यादा फिल्म ‘अतरंगी रे’ में है नहीं। वह भी लेखक से निर्माता बन गए हैं। उनको भी ‘प्रोजेक्ट’ समझ आने लगा है। सिनेमा यहीं मात खाता है। आनंद एल राय ने जो कुछ भी ‘रांझणा’ में कमाया, वह सब यहां उन्होंने खुद पर लगे फ्लॉप फिल्म डायरेक्टर का ठप्पा हटाने के लिए इस फिल्म में दांव पर लगा दिया है। पैमाने यहां पर बस ये हैं कि सारा अली खान और सोनम कपूर एक जैसी अभिनेत्रियां हैं। अक्षय कुमार अपने स्टारडम के शिखर पर हैं और धनुष अपने निर्देशख पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। लड़का अगर तमिलनाडु से है तो उसके तमिल बोलने को हिंदी सिनेमा में चुटकुला बनाने का टोटका पुराना हो गया है। निर्देशन के मामले में आनंद एल राय ने जाहिर है पूरा जोर फिल्म को एक ऐसी फिल्म बनाने पर लगाया है जो फ्लॉप किसी तरह न हो। सो यहां एक्शन, इमोशन, ड्रामा सब कुछ है। साथ में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा एक पहलू भी है जिस पर अलग से बहस होनी जरूरी है।





Atrangi Re Review - फोटो : hindi shayari h
Atrangi Re Review - फोटो : hindi shayari h


Atrangi Re Review - फोटो 
और, इस पूरे एक्शन, इमोशन और ड्रामे का केंद्र बिंदु हैं सारा अली खान। फिल्म दरअसल है ही सारा अली खान की। धनुष और अक्षय़ कुमार उनके साथ की पैकेज डील हैं। सारा की भी पिछली फिल्म ‘लव आजकल’ सुपर फ्लॉप रही। स्कोर कार्ड उनका दो कामयाब फिल्में देने के बाद दो फ्लॉप फिल्मों पर टिका है और ‘अतरंगी रे’ ने बिल्कुल सही समय पर आकर उनके करियर को बचा लिया है। ये फिल्म उनके लिए भी एक बड़ा सबक है। अभिनय ऐसा होना चाहिए कि वह परदे पर अभिनय जैसा दिखना नहीं चाहिए। करियर की पांचवी फिल्म में आकर सारा ये सीख गई हैं। अभी थोड़ी पॉलिश होनी उनकी बाकी है और सैफ अली खान व अमृता सिंह की बिटिया होने के नाते इसके मौके भी उनके पास हैं। धनुष फिल्म की जान हैं। लोगों ने फिल्म देखी भी उनके लालच में। पूरी कहानी का सबसे अतरंगी कलाकार वह ही हैं। उन्होंने एक साधारण इंसान की कहानी को परदे पर होते देखने का साहस करोड़ों को दिया है। अक्षय कुमार फिल्म यत्र. तत्र और सर्वत्र होने की कोशिश में हैं और कई बार ओवरएक्टिंग भी कर जाते हैं। लेकिन, अभी सबकुछ सही पड़ रहा है। तो मामला संभल गया है।


फिल्म 'अतरंगी रे' - फोटो : Youtube
फिल्म 'अतरंगी रे' - फोटो : Youtube




फिल्म 'अतरंगी रे' - फोटो : Youtube
फिल्म ‘अतरंगी रे’ का चोला जैसा भी बन पाया हो, ज्यादा खराब नहीं है। लेकिन इसकी आत्मा इसका संगीत है। इरशाद कामिल और ए आऱ रहमान ने मिलकर फिर एक बार कमाल किया है। फिल्म के म्यूजिक रिलीज कार्यक्रम में रहमान ने कहा था कि जब फिल्म की कहानी पूरा देश घूम रही हो तो इसके संगीत की यात्रा भी उसके साथ साथ होती रहनी चाहिए। रहमान और कामिल की काबिल जोड़ी ने यही कर दिखाया है। दलेर मेहंदी को अरसे बाद ‘गरदा’ में सुनना अच्छा लगता है तो श्रेया घोषाल ने भी लंबे अरसे बाद ‘चका चक’ में चौंकाया है। राशिद अली की आवाज ‘तूफान की सर्दी’ का अलग एहसास देती है तो अरिजीत और साशा ने ‘रेत जरा सी’ में गाने के शब्दों को जान दे दी है। ‘तेरा रंग’ और ‘लिटिल लिटिल’ भी कहानी के दुपट्टे में गोटे से फिट हो गए हैं।



फिल्म 'अतरंगी रे' - फोटो : Youtube
  'अतरंगी रे' - फोटो : Youtube


‘अतरंगी रे’ - फोटो : Youtube
संगीत के अलावा फिल्म में दो बातें और खास नोट करने लायक हैं। एक है इसकी प्रोडक्शन डिजाइन और दूसरे इसके कॉस्ट्यूम। इन दोनों विभागों ने फिल्म ‘अतरंगी रे’ को परदे पर खिलाने में काफी मदद की है। पंकज कुमार की सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म की आत्मा को इज्जत बख्शी है। हेमल कोठारी ने फिल्म की अवधि दो घंटे 18 मिनट रखकर इसके डिजिटल पर रिलीज होने के फैसले को सही साबित किया है। घर पर बैठकर फिल्म ‘अतरंगी रे’ आपको पहले देखनी है या सिनेमाघरों में जाकर ‘83’, ये आपको खुद तय करना है क्योंकि ‘अतरंगी रे’ के लिए फिल्म के तौर पर छोटा पर्दा भी चल जाएगा पर ‘83’ सौ फीसदी बड़े परदे का ही सिनेमा है।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही