सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Know Price and Features, BMW 425 km Range iX Electric Car बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की 326hp की पावर और 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार

बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की 326hp की पावर और 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार




BMW iX xDrive 40 326hp की पावर  

630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि xDrive 40 मात्र 6.1sec में 0-100 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 200 kmph है।


Know Price and Features, BMW 425 km Range iX Electric Car बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की 326hp की पावर और 425 KM रेंज वाली iX इलेक्ट्रिक कार
BMW iX इलेक्ट्रिक कार




BMW iX इलेक्ट्रिक कार (Electric car) भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारत में BMW की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जो मार्केट में पहले से मौजूद बड़े और लग्ज़री इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles in India) जैसे कि Jaguar i-Pace, Porsche Taycan, Mercedes Benz EQC से सीधी टक्कर लेगी। कार सिंगल चार्ज में 425 किलोमीटर की रेंज देगी और पावर के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है। iX एक स्मार्ट कार है, जिसका इंटीरियर ईको फ्रेंडली मेटीरियल से बना है।



बीएमडब्ल्यू आईएक्स विनिर्देशों, विशेषताएं
BMW iX आकर्षक डिज़ाइन से लैस है, जो निश्चित तौर पर भारत में युवा पीढ़ी को खासा लुभाएगा। यह कार रेड मेटेलिक फिनिश और कॉपर एक्सेंट के साथ आती है। सामने की ओर अदभुत व विशाल ग्रिल दी गई है, जो कार में मौजूद कैमरा, सेंसर और रडार को कवर करती है। इसमें फ्लश डोर हैंडल, स्लिम एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप प्लस फ्रेमलेस डोर जैसे आकर्षक फीचर्स मिलते हैं।



 
BMW iX price in India भारत में बीएमडब्ल्यू आईएक्स की कीमत
बीएमडब्ल्यू आईएक्स की भारत में कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। यह इलेक्ट्रिक कार CBU (कंप्लीटली बिल्ड यूनिट) के तौर पर देश में आई है। ग्लोबल मार्केट में इस कार के एक से ज्यादा ट्रिम उपलब्ध है, लेकिन भारत में कंपनी ने इस कार को xDrive 40 ट्रिम के साथ लॉन्च किया है। यह कार का बेस मॉडल है। हालांकि रेंज और पावर के मामले में ये भारत में आने वाली अन्य हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार (High-performance electric cars in India) से कम नहीं है। 




वैश्विक स्तर पर, iX एक उच्च-स्पेक xDrive 50 वैरिएंट में भी उपलब्ध है जो 523hp और 765Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसमें WLTP साइकिल पर 611km तक की ड्राइविंग रेंज होती है। बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, आईएक्स का यह वर्जन 4.6 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकता है।

 


BMW iX xDrive 40 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि xDrive 40 मात्र 6.1sec में 0-100 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 200 kmph है। यह ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आती है, जिसमें प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर के साथ एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप मिलता है।


आईएक्स डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिसके दम पर 50kW क्षमता पर बैटरी पैक मात्र 73 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा एक विकल्प 150kW चार्जर का भी है, जो बैटरी पैक को 10-80 प्रतिशत केवल 31 मिनट में चार्ज कर सकता है।



BMW iX xDrive 40 में 76.6kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। WLTP साइकिल के अनुसार, xDrive 40 में 425km तक की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है। यह कार 2.3kW क्षमता के घरेलू सॉकेट के साथ भी चार्ज हो सकती है। 2.3kW चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक 36 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जर का विकल्प भी है, जो इस बैटरी पैक को केवल सात घंटों में फुल चार्ज कर सकता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे