Mercedes-Benz Present Solar Powered Car Maybach, Heart will Win Design 'मर्सडीज-बेंज' ने पेशकी सोलर पावर कार Maybach, Hindishayarih
'मर्सडीज-बेंज' ने पेशकी सोलर पावर कार Maybach, दिल जीत लेगा डिजाइन
Mercedes-Benz Present Solar Powered Car इस इनोवेटिव कार के लगभग हर एलिमेंट को प्रभावशाली फीचर्स से लैस किया गया है
प्रोजेक्ट मेबैक एक शोकेस कार है, जिसमें दो लोग बैठ सकते हैं। मर्सडीज ने इस कार को मियामी आर्ट वीक के दौरान अनवील किया। |
सोलर पावर कार
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारें लोगों की पसंद बन रही हैं। इस बीच, इससे एक कदम और आगे अब सोलर पावर कारों की चर्चा भी शुरू हो गई है। मर्सडीज-बेंज ने सौर ऊर्जा से चलने वाली कार को अनवील किया है। प्रोजेक्ट ‘मेबैक' के तहत इस सोलर पावर कार को दिवंगत फैशन डिजाइनर वर्जिल अबलोह ने हकीकत बनाया है। मर्सडीज और अबलोह के बीच पार्टनरशिप के बाद प्रोजेक्ट ‘मेबैक' सामने आई है। वर्जिल अबलोह का पिछले सप्ताह गंभीर बीमारी से लड़ते हुए निधन हो गया था। उनके परिवार की सहमति और सपोर्ट के बाद इस कार को अनवील किया गया। मर्सडीज का कहना है कि प्रोजेक्ट मेबैक का डिजाइन अब तक डिवेलप किए गए किसी भी डिजाइन से बिलुकल अलग है।
कंपनी का कहना है कि इस इनोवेटिव कार के लगभग हर एलिमेंट को प्रभावशाली फीचर्स से लैस किया गया है, जो टिकाउ चीज चाहने वालों को उत्साहित करेगा। लगभग 6 मीटर की लंबाई के साथ प्रोजेक्ट मेबैक में एक ट्रांसपैरेंट फ्रंट बोनट है। उसके नीचे सोलर सेल लगाए गए हैं। इनसे कार की बैटरियों को चार्जिंग पावर मिलेगी।
प्रोजेक्ट मेबैक एक शोकेस कार है, जिसमें दो लोग बैठ सकते हैं। इस गाड़ी में बड़े ऑफ-रोड वील, खास अटैचमेंट और विशाल ग्रैंड टूरिस्मो का कॉम्बिनेशन है, जिससे यह एक आइकोनिक कार नजर आ सके। मर्सडीज ने इस कार को मियामी आर्ट वीक के दौरान अनवील किया। इस कार के लिए फैशन डिजाइनर, वर्जिल अबलोह ने मर्सिडीज-बेंज के साथ साझेदारी की थी। 41 वर्षीय अबलोह ने पिछले हफ्ते कैंसर के कारण दम तोड़ दिया। उनके सम्मान में मर्सिडीज बेंज ने इस कार को प्रेस इवेंट में दिखाने के बजाए मियामी के रूबेल म्यूजियम में पेश किया है।
कंपनी ने अबलोह के निधन पर दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की है। फैशन डिजाइनर वर्जिल अबलोह की कल्पना, उनके डिजाइनों को रेखांकित करते हुए मर्सडीज बेंज ने अबलोह के विजन की तारीफ की है।
यह भी पढ़े Infinity E1 Electric Scooter