MOVIE REVIEW CHANDIGARH KARE AASHIQUI
कलाकार : आयुष्मान खुराना , वाणी कपूर , गौरव शर्मा , गौतम शर्मा , कंवलजीत सिंह और अंजन श्रीवास्तव आदि । निर्देशक : अभिषेक कपूर
चंडीगढ़ करे आशिकी |
रिव्यू चंडीगढ़ करे आशिकी
फिल्म ' चंडीगढ़ करे आशिकी ' नई पीढ़ी से ज्यादा .उन लोगों को देखनी चाहिए , जो उम्र की फिफ्टी लगा चुके हैं या लगाने वाले हैं । फिल्म की सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चे माता - पिता की जागीर नहीं होते । बेटा हो या बेटी , उसे अपनी मर्जी से मनपसंद जिंदगी जीने का पूरा हक है ।
मनु - मानवी - मनु की इस कहानी का असली मर्म भी यही है । अमूमन फिल्म की कहानी का असल राज फिल्म समीक्षा में खोलना नहीं चाहिए , लेकिन मुझे लगता है , इस फिल्म को देखने का असली आनंद तभी है , जब आपको पहले फ्रेम से पता हो कि हीरोइन एक ट्रांस गर्ल है असली आनंद तभी है , जब आपको पहले फ्रेम से पता हो कि हीरोइन एक ट्रांस गर्ल है और फिल्म के हीरो को जब इसका पता चलेगा तो भूचाल आने वाला है ।
उस परिस्थिति में आने के बाद आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने जो इस फिल्म में काम किया है , उसकी तारीफ दिल से निकलती है । फिल्म ' चंडीगढ़ करे आशिकी ' पूरी तरह से इसके रचयिता अभिषेक कपूर की फिल्म है और अभिषेक की इस सोच का समर्थन करने वाले आयुष्मान और वाणी , दोनों ने अपने निर्देशक की ही तरह इस फिल्म में नेशनल अवार्ड पाने लायक काम किया है । खासतौर से मानवी का अतीत सामने आने के बाद उससे गुस्सा होते मनु के किरदार में आयुष्मान और फिर रेस्त्रां में मनु को उसके ही अंदाज में मानवी के किरदार में जवाब देती वाणी के दृश्य कमाल बन पड़े हैं ।