New year sher new year shayari, new year best sher, december shayari, नये साल पर शेर, न्यू ईयर शेर, न्यू ईयर शायरी, उर्दू शेर, उर्दू शायरी, urdu sher, urdu shayari
जब अगले साल यही वक़्त आ रहा होगा
ये कौन जानता है कौन किस जगह होगा
- रियाज़ मजीद
ये ग़लत है ये साल ठीक नहीं
हर घड़ी का मलाल ठीक नहीं
- इमरान शमशाद
इस साल शराफ़त का लिबादा नहीं पहना
पहना है मगर इतना ज़ियादा नहीं पहना
- इक़बाल साजिद
हो साल-ए-नौ बहिश्त का दर्पन ख़ुदा करे
हर घर मसर्रतों का हो मस्कन ख़ुदा करे
- नज़ीर नादिर
देखते देखते ही साल गुज़र जाता है
पर तिरा ग़म है कि बढ़ता है ठहर जाता है
- धीरेंद्र सिंह फ़य्याज़
हम एक ख़्वाब लिए माह ओ साल से गुज़रे
हज़ारों रंज हज़ारों मलाल से गुज़रे
- मुईन अहसन जज़्बी
हर नए साल नया पेड़ लगा देता हूँ
और बे-ख़ानुमाँ चिड़ियों को बता देता हूँ
- मोहसिन असरार
उदास उदास है अब भी 'शोएब' फ़स्ल-ए-मुराद
उमीद उमीद में लगता है फिर ये साल गया
- शाहिद अहमद शोएब
दिन महीना साल बेहतर हो गया
रफ़्ता रफ़्ता हाल बेहतर हो गया
- जी आर कँवल
साल ये कौन सा नया है मुझे
वो ही गुज़रा गुज़ारना है मुझे
- आलोक मिश्रा
Read this New Year shayari collection in hindi
Read This bye bye 2021 shayari