Top 11 Aahat Par Sher : टॉप 11 'आहट' पर शायरों के शब्द कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई - Hindishayarih
टॉप 11 'आहट' पर शायरों के शब्द कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई
शाम ढले आहट की किरनें फूटी थीं
सूरज डूब के मेरे घर में निकला था
- ज़ेहरा निगाह
कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई
दूर तक रूह में फैला हुआ सन्नाटा है
- वसीम मलिक
आहट शेर |
कोई आवाज़ न आहट न कोई हलचल है
ऐसी ख़ामोशी से गुज़रे तो गुज़र जाएँगे
- अलीना इतरत
Two line aahat shayari
हर लहज़ा उस के पाँव की आहट पे कान रख
दरवाज़े तक जो आया है अंदर भी आएगा
- सलीम शाहिद
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
- फ़िराक़ गोरखपुरी
Aahat sher in hindi
किसी आहट में आहट के सिवा कुछ भी नहीं अब
किसी सूरत में सूरत के सिवा क्या रह गया है
- इरफ़ान सत्तार
'अख़्तर' गुज़रते लम्हों की आहट पे यूँ न चौंक
इस मातमी जुलूस में इक ज़िंदगी भी है
- अख़्तर होशियारपुरी
आहट Par shayari hindi mai
नींद आए तो अचानक तिरी आहट सुन लूँ
जाग उठ्ठूँ तो बदन से तिरी ख़ुश्बू आए
- शहज़ाद अहमद
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो
साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो
- जाँ निसार अख़्तर
कोई हलचल है न आहट न सदा है कोई
दिल की दहलीज़ पे चुप-चाप खड़ा है कोई
- ख़ुर्शीद अहमद जामी
urdu shayari, आहट शेर, आहट शायरी, उर्दू शेर, उर्दू शायरी, aahat par sher, aahat par shayari, आहट पर शेर, आहट पर शायरी