Viral Jokes In Hindi Listening To The Woman And The Shopkeeper Viral Jokes: औरत और दुकानदार वायरल जोक्स हिंदी में Hindishayarih
Viral Jokes In Hindi Listening
मानसिक तनाव औक चिंता से दूर रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है जिससे आप खुश रहें। lot pot chutkule, lot pot chutkule in hindi, लोट पोट चुटकुले, santa banta funny jokes,
latest news jokes in hind |
Woman And The Shopkeeper Viral Jokes santa banta joke, santa banta, new latest jokes, latest news jokes in hind, Humour Photos, Latest Humour Photographs, Humour Images,
lot pot chutkule hindi me
अगर रास्ते में आपको कहीं
दो लोग लड़ते हुए दिखाई दें
और आसपास बहुत भीड़ जमा हो
गई हो तो आपका फर्ज है कि तुरंत नीचे
बैठ जाएं ,
ताकि पीछे वालों को भी दिखाई दे ।
hasi se lot pot chutkule
Humour Images |
संता बिन बुलाए किसी पंडाल में खाने चला गया ।
पूछने पर कह दिया कि लड़की वालों की तरफ से हूं ।
बहुत पिटाई हुई । बाद में पता चला कि वह किसी की तेरहवीं का भोज था ।
lot pot karne wale chutkule
टीचर- पानी में रहने वाले पांच जीवों के नाम बताओ । गप्पू- मेंढक ।
टीचर- बहुत खूब , बाकी के चार भी बोलो ।
गप्पू- बाकी उसकी मां , उसका बाप , उसकी बहन और उसका भाई ।
viral hindi jokes |
सप्ताह का ज्ञान
अगर आपको सभी महिलाओं से डर लगता है
तो जल्दी से शादी कर लें ,
\फिर एक ही महिला से डर लगेगा
और बाकी सब अच्छी लगने लगेंगी ।
lot pot kar dene wale chutkule
Latest Humour Photographs |
पति - पत्नी में काफी समय से अनबन चल रही थी , दोनों कोर्ट पहुंचे और जज से तलाक के लिए आवेदन किया ... जज ने पूछा , “ तुम्हारे तीन बच्चे हैं , इनका बंटवारा किस प्रकार किया जाए ? " पति - पत्नी के बीच काफी बहस हुई , फिर वे एक अंतिम नतीजे पर पहुंचे ... उन्होंने जज से कहा , " हम अगले वर्ष आते हैं , एक और बच्चे के साथ ! " नौ माह बाद उनके यहां जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया , लड़ाई अभी जारी है !
latest viral jokes
जोरदार लड़ाई के बाद ....
पत्नी : मैं मायके जा रही हूं ...
पति : और मैं मंदिर जा रहा हूं !
पत्नी : कोई भी , कैसी भी मन्नत मांग लो ,
फिर भी मैं वापस नहीं आऊंगी !
पति : पगली , मन्नत पूरी हो गई है ,
इसलिए जा रहा हूं !
santa banta viral jokes
हर भारतीय पत्नी अपने पति को यह उलाहना जरूर देती हैं , " शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी - सादी पल्ले पड़ी है , कोई तेज - तर्रार मिलती , तो अकल ठिकाने आ जाती ! " इसके बाद पति बेचारा पूरा दिन इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर यह सीधी - सादी है तो फिर तेज - तर्रार कैसी होती होगी !
Humour Photos |
funny jokes in hindi humour national jokes
एक महिला की कार ग्रीन सिग्नल होने पर स्टार्ट नहीं हो रही थी ... लोग पीछे से हॉर्न बजाने लगे , सिग्नल हरे से पीला और पीले से वापस लाल हो गया , लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई ! लोग चिल्लाने लगे , तभी हरियाणा पुलिस का ट्रैफिक हवलदार रामफल वहां पहुंचा और उस महिला से बड़ी ही विनम्रता से पूछा , " मैडम के बात हुई , कोई - सा भी कलर पसंद न आया के ? "
वायरल पति पत्नी जोक्स हिंदी main
पत्नी : चलो उठ जाओ , आठ बज चुके हैं ...
पति : यार आज न आंख नहीं खुल रही है , कुछ ऐसी बात सुनाओ , जिससे मेरी आंख खुल जाए !
पत्नी : जिससे आप रात भर चैटिंग कर रहे थे , वह मेरी फेक आईडी है !
वायरल पति पत्नी जोक्स इन हिंदी
पति दो घंटे जिम में पसीना बहाने के बाद शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स दिखाते
पत्नी से बोला , “ देखे मेरे एब्स ? ”
पत्नी ने जवाब दिया , “ जबसे शादी हुई है , तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने , ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या ? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वह ऐब तुम्हें खुद भी दिखने लगे हैं ! ”
jokes in hindi मानसिक तनाव एवं बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं, तो आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। इसीलिए हम आपके लिए ऐसे वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। chutkule in hindi
औरत- भैया लाल मिर्च देना,
दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा
औरत- पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम,
लाल मिर्च ही दे रहा हूं,
हरी तो नौकर का नाम है
जोक्स - फोटो Latest Humour photos |
जोक्स - फोटो Latest Humour photos
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है।
बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।
गर्लफ्रेंड बेहोश
जोक्स - फोटो husband wife jokes in hindi
भक्त- भगवान मैं पापी हूं!
मुझे दर्द दो, दुख दो, मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो, मेरे पीछे भूत लगा दो!
भगवान- अबे एक लाइन में बोल ना कि बीवी चाहिए !
बादशाह तो हम उसी दिन बन गये थे।
जिस दिन दोस्तो ने कहा था; तू आगे रह कर एक थप्पड़ मार दे
फिर हम संभाल लेगें...
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं, पर जितने भी है परमाणु बम हैं।
जोक्स -comedy jokes |
जोक्स -comedy jokes
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया।
पप्पू तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक...
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है।
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, साला याद नहीं आता तो मर ही जाता!
वायरल संता बंता जोक्स इन हिंदी
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे,
उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर उसने बोला,
लगे रहो लाइन में सालो ,आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा।
Viral jokes in hindi
यह भी पढ़े: Viral Funny Jokes in Hindi