Yamaha Going to Make a Splash with Two Electric Scooters In 2022-2022 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर-Hindishayarih
2022 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ धूम मचाने जा रहा Yamaha, कुछ ऐसा होगा डिज़ाइन (upcoming electric scooters in India)2019 के बाद से E01 और E02 को लेकर यामाहा ने किसी प्रकार की जानकारी रिलीज़ नहीं की है। इन दोनों स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स को भी पर्दे के पीछे ही रखा गया है।
यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर 2022 डिज़ाइन Photo |
यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर 2022 डिज़ाइन
Yamaha अगले साल, यानी 2022 में यूरोपीय और एशियाई मार्केट में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है। 2019 में हुए टोक्यो मोटर शो में कंपनी ने अपने दो कॉन्सेप्ट स्कूटर - E01 और E02 दिखाए थे और अब, कंपनी का कहना है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (upcoming electric scooters in India) भी इन्हीं दोनों कॉन्सेप्ट पर बनाए जाएंगे। यूं तो इन दोनों कॉन्सेप्ट का डिज़ाइन मोटर शो में दिखाया जा चुका है, लेकिन हम अंतिम प्रोडक्शन मॉडल के डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
yamaha e01 electric scooter 2022
Yamaha ने जानकारी दी है कि कंपनी अपने E01 और E02 स्कूटर के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड दो इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल यूरोपीय और एशियाई मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रही है। Mint की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योशीहिरो हिदाका (Yoshihiro Hidaka) ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि यामाहा यूरोप में छोटे ईवी स्कूटरों की पेशकश करेगी, और यूरोप, जापान, चीन, मलेशिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड में मिड-साइज़ बाइक पेश करेगी।
New Year yamaha electric scooter india
इसमें कोई शक नहीं की वर्तमान में, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में Yamaha काफी धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। उदारण के लिए, भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट को देखा जाए, तो यहां अभी तक सभी दिग्गज कंपनियां, जैसे कि Bajaj, TVS, Ola, Hero Electric अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी हैं। कई नए स्टार्टअप भी इस मार्केट में धूम मचा रहे हैं। इन सभी कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले मासिक सेल आंकड़ें भी इस ओर इशारा करते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है।
फिलहाल कंपनी ने देशों की लिस्ट में आधिकारिक तौर पर भारत को शामिल नहीं किया है, लेकिन देखना होगा कि भविष्य में कंपनी इस ओर अपना रुख करती है या नहीं।
yamaha e02 electric scooter
2019 के बाद से E01 और E02 को लेकर यामाहा ने किसी प्रकार की जानकारी रिलीज़ नहीं की है। इन दोनों स्कूटर्स के स्पेसिफिकेशन्स को भी पर्दे के पीछे ही रखा गया है।