Year Ender 2021 WhatsApp Top Services Features List In Hindi ईयर एंडर 2021 'व्हाट्सएप' टॉप सर्विसेज फीचर लिस्ट हिंदी में Hindishayarih
ईयर एंडर 2021 'व्हाट्सएप' टॉप सर्विसेज फीचर लिस्ट हिंदी में
WhatsApp ने उन तमाम फीचर्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें इस साल भारत में खासतौर पर पेश किया गया है। तमाम टेक कंपनियों की तरह WhatsApp ने भी ईयर एंड रिव्यू 2021 रिलीज कर दिया है। भारत, व्हाट्सएप के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। साल 2021 में WhatsApp का इस्तेमाल केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा भी महामारी को रोकने के लिए बड़े स्तर पर हुआ है। आइए एक नजर डालते हैं..
'व्हाट्सएप' टॉप सर्विसेज |
COVID-19 के लिए WhatsApp की पहल
भारत में कोरोना का कहर साल 2021 में 2020 से ज्यादा था. ऐसे में 15 राज्यों की सरकारों ने लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए WhatsApp पर COVID-19 हेल्पलाइन शुरू की। व्हाट्सएप के जरिए भारत में वैक्सीन की बुकिंग से लेकर सर्टिफिकेट तक डाउनलोड करने तक की सुविधा दी गई। साल 2020 में केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप पर MyGov Corona Helpdesk की शुरुआत की थी। दावा है कि इस हेल्पडेस्क से 55 मिलियन लोगों तक मैसेज पहुंचे हैं। इसके अलावा 12 मिलियन सर्टिफिकेट डाउनलोड किए गए हैं।
WhatsApp बिजनेस के लिए अपडेट
व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में उबर के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके बाद उबर कैब को सीधे व्हाट्सएप के जरिए बुक किया जा सकता है।इसके लिए फोन में उबर एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। Uber के अलावा कंपनी भारत पेट्रोलियम के साथ भी साझेदारी की बात कर रही है। साथ ही गैस कंपनियों के साथ भी बातचीत चल रही है। WhatsApp बिजनेस एप के यूजर्स की संख्या भारत में 15 मिलियन से अधिक हो गई है।
WhatsApp पेमेंट
व्हाट्सएप पेमेंट की सुविधा तो पहले से ही थी लेकिन इसमें साल 2021 में कई सारे नए अपडेट आए हैं। सबसे टॉप फीचर पेमेंट शॉर्टकट है जो कि सभी यूजर्स के एप में डिफॉल्ट रूप से चैट बॉक्स में दिख रहा है। कंपनी पेमेंट के लिए स्टीकर्स और कैशबैक भी पेश किए हैं। अब व्हाट्सएप को पेमेंट सर्विस के लिए 40 मिलियन यूजर्स की इजाजत मिल गई है जो कि पहले 20 मिलियन थी।
यूजर्स एक्सपेरियंस के लिए 2021 में लॉन्च हुए WhatsApp के फीचर्स
2021 में व्हाट्सएप ने कई सारे फीचर्स लॉन्च किए हैं जिनमें डिफॉल्ट डिसअपेयरिंग मैसेज, मैसेज लेवल, किसी खास मैसेज की शिकायत करना और बैकअप एन्क्रिप्शन शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने डेस्कटॉप वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉल में वाइल्ड कार्ड एंट्री, मीडिया वेब एडिटर और स्टीकर जैसे कई फीचर्स पेश किए हैं।
यह भी पढ़े : PUBG: New State Got 1St Major Update