2 Line Ada Shayari Collection - Two Line Ada Shayari: आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन Ada Sher In Hindi - HindiShayarih
Ada shayari, ada shayari 2 line, teri ada shayari, अदा शायरी, अदा शायरी 2 लाइन्स, Ada Shayari in Hindi, अदा शायरी इन हिंदी, तेरी अदा शायरी
हया से सर झुका लेना अदा से मुस्कुरा देना
हसीनों को भी कितना सहल है बिजली गिरा देना
- अकबर इलाहाबादी
पूछा जो उन से चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ
- आरज़ू लखनवी
ये जो सर नीचे किए बैठे हैं
जान कितनों की लिए बैठे हैं
- जलील मानिकपुरी
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है
- अमीर मीनाई
निगाहें इस क़दर क़ातिल कि उफ़ उफ़
अदाएँ इस क़दर प्यारी कि तौबा
- आरज़ू लखनवी
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का
- अरशद अली ख़ान क़लक़
गुल हो महताब हो आईना हो ख़ुर्शीद हो मीर
अपना महबूब वही है जो अदा रखता हो
- मीर तक़ी मीर
अदाएँ देखने बैठे हो क्या आईने में अपनी
दिया है जिस ने तुम जैसे को दिल उस का जिगर देखो
- बेख़ुद देहलवी
अदा शायरी 2 लाइन्स
करे है अदावत भी वो इस अदा से
लगे है कि जैसे मोहब्बत करे है
- कलीम आजिज़
उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया
- फ़सीह अकमल
लगावट की अदा से उन का कहना पान हाज़िर है
क़यामत है सितम है दिल फ़िदा है जान हाज़िर है
- अकबर इलाहाबादी
तन्हा वो आएँ जाएँ ये है शान के ख़िलाफ़
आना हया के साथ है जाना अदा के साथ
- जलील मानिकपुरी
ज़ालिम ने क्या निकाली रफ़्तार रफ़्ता रफ़्ता
इस चाल पर चलेगी तलवार रफ़्ता रफ़्ता
- दाग़ देहलवी
अदा शायरी इन हिंदी
बे-ख़ुद भी हैं होशियार भी हैं देखने वाले
इन मस्त निगाहों की अदा और ही कुछ है
- अबुल कलाम आज़ाद
ये अदाएँ ये इशारे ये हसीं क़ौल-ओ-क़रार
कितने आदाब के पर्दे में है इंकार की बात
- ख़ालिद यूसुफ़
Ada shayari, ada shayari 2 line, ada shayari in hindi,अदा शायरी इन हिंदी, teri ada shayari, अदा शायरी, अदा शायरी 2 लाइन्स, तेरी अदा शायरी