सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Top 200+ Attitude Shayari In Hindi Best 'एटीट्यूड शायरी' Sher In Hindi 2022 किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर अकड़ शायरी In Hindi-Hindishayarih

आश्चर्यजनक ऒर अद्भुत 'एटीट्यूड शायरी' Shayari In Hindi 2022 Yeh Jo tera Attitude ek din Dadpayega Tujhe Attitude Latest Collection of attitude shayari attitude shayari 2022, attitude shayari in hindi for love ! Read Amazing Attitude Shayari




तु लाख भुला के देख  मुझे मे फिर भी याद आउंगा…
 तु पानी पी पी के थक जायेगी… 
मे हीचकीयां बन बन के सताउंगा…


 

हर गुनाह की सजा कबूल हैं हमें 
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो…

 


 
कद्र और कब्र कभी भी जीते जी नहीं मिलती.

 



अजीब किस्सा है जिन्दगी का अजनबी हाल पूछ रहे हैं…. 
और अपनो को खबर तक नहीं।

 



मेरा Style Copy करने की आदत तू डाल ले 
मेरे से बड़ा ना कोई कलाकार ये बात तू मान ले.    





जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हज़ारों 
अब मरने का शौक हुआ तो क़ातिल नही मिलते.


एटीट्यूड Sher

 


 
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है 
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना.

Attitude Shayari 2022

 

Are Pagli..अब तु जल्दी से मान जा, 
अब रोज-रोज सरीफ रहने की Acting नही होती.



Attitude शायरी 

 

बोला था ना की एंट्री भलेही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी.
जिंन्दगी जीते हे हम शानसे. 
तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से.
may all best frnds…….





attitude shayari in english, my attitude shayari, khatarnak attitude shayari, attitude shayari image, life attitude shayari, attitude shayari in hindi facebook and boss attitude shayari. Read Amazing Attitude Shayari.





Attitude Shayari In Hindi 

 

 शेर को जगाना, ऒर हमे सुलाना किसी के बस की बात नही.  
ɦʊʍ वहाँ खड़े होते हॆ, जहाँ ʍattɛʀ बड़े होते हॆ..





तुम्हारा‬ तो ‪‎गुस्सा‬ भी ‪‎इतना प्यारा‬ हे के,
‪‎दिल करता‬ हे ‪‎दिन भर‬ तुम्हे ‪‎तंग करते‬ रहैं ।। 


Best 2 Line Attitude Shayari in Hindi


 
बैबी तू ‪‎आम‬ सी लड़की है, 
तुझे ख़ास बना दूंगा,
जिस दिन दिल दिया,  
इतिहास बना ‪‎दूंगा‬ ।।



 

जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए औरो के कहने पर तो:
शेर भी सरकस में नाचते हैं..रॉयल नवाबी.

 

सुनो जिसकी फितरत थी बगावत करना ,.,
हमने उस दिल पे हुक़ूमत की है ,.,!!!




Attitude Shayari in Hindi For Boy

गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,
हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है.,.,!!



  

वक्त वक्त की बात होती है्।
आज आपका है उड़ लीजिए।।
कल हमारा होगा।
तो सीधा उड़ा देंगे।।

 







में बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, 
तय तुम्हे करना हे की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।

 



अब ना तेरे msg की ख़ुशी और ना ही तेरे reply का गम….
तेरा Attitude तू ही रख…पगली अब Friends के साथ busy हैं हम…!!

 

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फॉर बॉय 

 
हम क्यो डरे किसी से,
हम तो पैदा ही शेरो की बस्ती मे हुए है..!
डरना है, तो वो लोग डरे ज़िन्हे
चूहो ने पैदा करके शेर का नाम दे रखा है..!

 

हम बात खत्म नही करते
कहानी खत्म करते हैं.

 

हमारा बैठना ही
उन दोस्तों के साथ है,
जिनका न ख़ून कमज़ोर है
और न ही दिल.

वो अपनी गली की रानी होने का गरूर करती है 
( नादान ) ये नहीँ जानती कि हम उसी शहर के [ बादशाह ]  है.. 

 


 
  
मै कोइ भी pic upLoad करता हु तो
नफरत वाले भी फिदा हो जाते है तो
सोचो प्याल करने वालो का क्या? हाल
होता होगा.

 

  

खौफ ओर खून हमेशा आँखों मे रखो
क्योंकि हथियारो से सिर्फ दुश्मन की
हड्डिया टूटती हैं होसले नहीं

 

 2 लाइन अकड़ शायरी 

सुन पगली पर्सनैलिटी की तो बात ही मत कर,
मैं आज भी जिस गली से निकलता हूं

तो सारी लड़की, एक ही सॉन्ग गाती हैं

बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया ह”

 

2 Line Attitude Shayari In Hindi 






देख पगले प्यार करोगे तो जान भी देंगे, 
नफरत करोगे तो हम ध्यान भी ना देगे ।। 

 

 Attitude Shayari 
इस धरती से उस अंबर तक…दो 
ही चीज मशहूर है..
एक तो दीवानापन दूसरा मेरा भोलापन.

 


 
 

Style‬ ‪ऐसा करो‬ की ‪दुनिया देख़ती‬ ‪जाये‬,
और ‪यारी‬ ऐसी करो की दुनिया ‪जलती जाए‬ ।। 

 

 Attitude Shayari 2022

कह_देना_
तेरे_boyfriend_से_कि_अपनी औकात_मे_
रहै।,,, #वरना_जिस_#दिन__में बिगडा_ना. तो_
शहर_भी_अपना_और_तू_भी अपनी.

 

 अकड़ शायरी 
भाई की “बराबारी – तुम – क्या करोगे 
हम dost के= घर जाते हैं तो शान बना
देते हैं, और दूसमन के घर जाते हैं तो
” “शमशान बना देते हैं.

 

Attitude Shayari In Hindi 







हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते है, 
लोगो को Attitude में रहने का शौक है 
और हमे Attitude तोड़ने का शौक है।

 



 मेरी Life में कोई Gf हो या ना हो.
लेकिन कुछ ऐसे दोस्त है जो मेरे Status Change होते ही
Msg कर के मेरी Problems पूछने लगते है.

 


 
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी, 
उसके लिए हम है अकेले ही काफी।

 

अपनी सूरत पर इतना मत इतरा Pagli ये 
तो चार दिन की हस्ती है, 
तेरी सुरत भी तब तक मस्त है, जब तक
Fair and Lovely सस्ती है।

 



ज्यादा दिमाग पे जोर मत डाल पगलि
क्योकि मैं दिल में आता हूँ दिमाग में नहीं

 






paGli‬ apni खुबसूरती par itNa 
घमंड mat kr, तुझ पर तो Fair n lovely की 
‪‎मेहरबानी‬ है पर हमारी
‎Smartness‬ तो ‪खानदानी‬ है.

 

 
अरे पगली ये मत समझ कि तेरे??
#काबील नहीं है हम…
तडप रहे है वो आज भी जिसे ??
#हासील नहीं है हम…!!

 


 
 एटीट्यूड शायरी

छोरी  ज्यादा Attitude मत दिखा Hum 
लोग गोली चलाने में औ₹ Cнσrι  
पटाने में ज्यादा समय Nhi लगाते…

 

 Attitude Shayari 2022

खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है, 
आपके पास क्या है उस पर नहीं।

 

अकड़ शायरी 

मैं हमेशा अपने इरादों को साफ रखता हूँ,
इसलिए हमेशा लोगों के खिलाफ रहता हूँ।

 

 Attitude Shayari In Hindi 







चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

 

जब भी कोई हमे कील की तरह चुभने लगते है,
उसे हम हथौड़ी बनकर ठोक दिया करते हैं।

 


 
अभी तो मैं काँच हूँ, इसलिए दुनिया को चुभता हूँ,
जब आईना बन गया तो सारा ज़माना देखेगा।

 

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।

 

चर्चे उन्हीं के होते है, 
जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है.






लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है”
मैंने कहा – “Block”

 


 Attitude Shayari 
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ‘ऐ बेखबर’
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।

 


 
एटीट्यूड शायरी 

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों.

 

 Attitude Shayari 2022

अपनी जैसी Personality पाना भी लोगो के लिए एक‌ ख्वाब है….
अपनी तो Personality ही नही Attitude भी लाजवाब है.

 

 अकड़ शायरी 

जली को AAG और बुझी को RAAKH कहते है और जिसका STATUS 
तुम पढ़ रहे हो उसे ATTITUDE का BAAP कहते है !!

 

 Attitude Shayari In Hindi 








खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की …
आप मुझे पहचानते हो _बस इतना ही काफी है…!!

 

शांत हम समन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी  है
इसी तेवर के चक्कर में दुनिया हमारी दीवानी है।

 


 
होश उडाना शौक नही पेशा है हमारा क्या करे STyLe
ही कुछ ऐसा है हमारा एक अदा LaKHo फिदा.

 

लाख करो बदनाम तुम मेरा नाम मिटा ना पाओगे… 
मेरे चाहने वाले मेरा नाम कागज पर नहीँ दिल में लिखे बैठे है|

 

मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे है 
औऱ मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे है।






किसकी मजाल जो छेड़े दिलेर को गरदीश
में घेर लेते हैं गिदड़ भी शेर को……

 

Attitude Shayari 
हमें पसंद नही जंग मे भी चालाकी 
जिसे निशाने पे रखते है बता के रखते है…

 


 
 एटीट्यूड शायरी 

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं 
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है.

 

Attitude Shayari 2022

अपना स्टेट्स खुद बनाने का उसूल है 
मेरा क्योंकि शेर का किया शिकार का झूठन 
तो कूत्ते भी चाट लेते है ।

 

 अकड़ शायरी 
अक्सर गिरे हुए लोग हमारी ज़िन्दगी में आकर हमें महँगे सबक दे जाते हैं.





 my attitude shayari, khatarnak attitude shayari, attitude shayari image, life attitude shayari, attitude shayari in hindi facebook and boss attitude shayari. Read Amazing Attitude Shayari.



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे