25 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ Noise Combat Price And Specifications ! नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन भारत में लॉन्च ! जानें प्राइस ! HindiShayarih
Noise Combat wireless neckband-style ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह वायरलेस ईयरफोन गेमिंग मोड और 45ms low latency कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Noise Combat wireless neckband-style ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह वायरलेस ईयरफोन गेमिंग मोड और 45ms low latency कनेक्टिविटी के साथ आता है। Noise Combat ईयरफोन्स में क्विक चार्जिंग सपोर्ट और सिंगल चार्ज पर 25 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। ईयरबड्स में एलईडी लाइट फीचर की गई है, जो कि “breathing” इफेक्ट को सपोर्ट करती है। इस ईयरफोन में Environmental noise cancellation (ENC) सपोर्ट और डुअल माइक सिस्टम मौजूद है। इसके अलावा, इस वायरलेस ईयरफोन को वाटर-रसिस्टेंट बनाने के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है।
Noise Combat price in India, availability
Noise Combat की कीमत 1,499 रुपये है। यह वायरलेस ईयरफोन सिंगर थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे कंपनी की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और अन्य रीटेलर के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Noise Combat specifications
Noise Combat neckband-style ईयरफोन को गेमर्स के लिए तैयार किया गया है और इसमें 45ms तक लो लेटेंसी मोड मौजूद है। कंपनी के अनुसार, ईयरफोन में ओमनीडायरेक्शनल साउंड के साथ 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। हालांकि, यह डिवाइस एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ नहीं आता, लेकिन इसमें एन्वायर्नमेंटल नॉइस कैंसिलेशन फीचर मौजूद है। साथ ही इसमें डुअल माइक सेटअप वॉयस कॉलिंग के लिए दिया गया है। ईयरफोन में बटन कंट्रोल दिया गया है। नॉइस कॉम्बैट में “dual pairing” मौजूद है, जो कि ईयरबड्स को दो डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।
Noise Combat में ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी दी गई है, जो कि 10 मीटर रेंज तक सपोर्ट करती है। कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि इसमें कोडेक्स इस्तेमाल मौजूद है या नहीं। ईयरबड्स 70 प्रतिशत वॉल्यूम पर 25 घंटे क का प्लेबैक प्रदान करता है, जबकि गेमिंग मोड ऑन रहने पर इसका इस्तेमाल 12 घंटे तक किया जा सकता है। नॉइस कॉम्बैट में कंपनी का इंस्टाचार्ज फीचर दिया गया है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से 8 मिनट के चार्ज पर 8 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करता है। ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे वाटर और स्वैट रसिस्टेंट बनाते हैं। ईयरफोन का डायमेंशन 305x140x80mm और भार 44 ग्राम है।