Awaz Shayari 2 Liner | Teri Awaz Shayari ( हिंदी शायरी आवाज पर मीठी है ! Teri Awaz बिकुल कोयल की जैसी हिंदी शायरी ) - HindiShayarih
आप की आवाज बहुत प्यारी और मीठी है बिकुल कोयल की जैसी हिंदी शायरी आवाज पर Awaz shayari, awaz shayari hindi, shayari awaz ki, teri awaz shayari, आवाज़ शायरी, आवाज़ शायरी हिंदी, शायरी आवाज़ की, तेरी आवाज़ शायरी shayari on zindagi in hindi
आवाज़ शायरी |
आवाज़ दे के देख लो शायद वो मिल ही जाए
वर्ना ये उम्र भर का सफ़र राएगाँ तो है
- मुनीर नियाज़ी
लहजा कि जैसे सुब्ह की ख़ुश्बू अज़ान दे
जी चाहता है मैं तिरी आवाज़ चूम लूँ
- बशीर बद्र
बोलते रहना क्यूँकि तुम्हारी बातों से
लफ़्ज़ों का ये बहता दरिया अच्छा लगता है
- अज्ञात
ख़ुदा की उस के गले में अजीब क़ुदरत है
वो बोलता है तो इक रौशनी सी होती है
- बशीर बद्र
गुम रहा हूँ तिरे ख़यालों में
तुझ को आवाज़ उम्र भर दी है
- अहमद मुश्ताक़
धीमे सुरों में कोई मधुर गीत छेड़िए
ठहरी हुई हवाओं में जादू बिखेरिए
- परवीन शाकिर
कोई आया तिरी झलक देखी
कोई बोला सुनी तिरी आवाज़
- जोश मलीहाबादी
तिरी आवाज़ को इस शहर की लहरें तरसती हैं
ग़लत नंबर मिलाता हूँ तो पहरों बात होती है
- ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ
छेड़ दे कोई ग़ज़ल इक नए अंदाज़ के साथ
- अज्ञात
तफ़रीक़ हुस्न-ओ-इश्क़ के अंदाज़ में न हो
लफ़्ज़ों में फ़र्क़ हो मगर आवाज़ में न हो
- मंज़र लखनवी
ये भी एजाज़ मुझे इश्क़ ने बख़्शा था कभी
उस की आवाज़ से मैं दीप जला सकता था
- अहमद ख़याल
मुझ से जो चाहिए वो दर्स-ए-बसीरत लीजे
मैं ख़ुद आवाज़ हूँ मेरी कोई आवाज़ नहीं
- असग़र गोंडवी
खनक जाते हैं जब साग़र तो पहरों कान बजते हैं
अरे तौबा बड़ी तौबा-शिकन आवाज़ होती है
- अज्ञात
Awaz shayari, awaz shayari hindi, shayari awaz ki, teri awaz shayari, आवाज़ शायरी, आवाज़ शायरी हिंदी, शायरी आवाज़ की, तेरी आवाज़ शायरी