Beauty Tips And Tricks at Home: Beauty Tips-सुंदरता के उपाय हल्दी से तैयार करें टोनर से लेकर स्क्रब, चेहरे पर मिलेगा गोल्डन ग्लो - Hindishayarih
Beauty Tips And Tricks at Home: Beauty Tips- सुंदरता के उपाय हल्दी से तैयार करें टोनर से लेकर स्क्रब, चेहरे पर मिलेगा गोल्डन ग्लो
Beauty Tips And Tricks at Home |
चेहरे पर निखार चाहिए तो हल्दी का इस्तेमाल करें। अगर पार्लर जाने का मन नही है तो घर में हल्दी की मदद से फेस पैक से लेकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है। जिसकी मदद से चेहरे पर गोल्डन ग्लो मिल जाएगा। तो चलिए जानें कैसे तैयार करे हल्दी से टोनर और स्क्रब।
Beauty Tips
हल्दी की मदद से स्क्रब बनाने के लिए जरूरत होगी चीनी दो कप, हल्दी का पाउडर एक चम्मच, जैतून का तेल चार बड़े चम्मच और जिंजर एसेंसियल ऑयल एक चम्मच। किसी जार में चीनी और हल्दी लेकर मिला लें। अब इसमे जैतून का तेल साथ में जिंजर एसेंसियल ऑयल मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
beauty tips in hindi
जब भी इसे चेहरे पर इस्तेमाल करना हो तो चेहरे को पानी से धोकर गीला कर लें। उसके बाद इस मिश्रण को लेकर हल्के हाथों से मसाज करें। दस मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को धो लें। हल्दी के स्क्रब से गोल्डन ग्लो मिलेगा।
beauty ब्यूटी
वहीं टोनर बनाना भी हल्दी की मदद से आसान है। इसे बनाने के लिए बस जरूरत होगी बारीक पिसी हल्दी पाउडर की। साथ में दो बड़े चम्मच विच हेजल और एक कप पानी। किसी बाउल में विच हेजल और हल्दी पाउडर को मिलाकर तीस सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लें। किसी स्प्रे बोतल में भरकर पानी डालें। अच्छी तरह से इसे हिलाकर मिला लें। जब जरूरत हो बस इसे स्प्रे कर चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
turmeric टर्मरिक
इस टोनर की मदद से चेहरा ना केवल साफ हो जाएगा। बल्कि चेहरे पर कील-मुंहासे भी कम निकलेंगे। बस हल्दी वाले टोनर से चेहरा साफ करने के वाद स्क्रब करें और फिर हल्दी और दही मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इन तीन स्टेप के बाद घर पर ही गोल्डन ग्लो आसानी से मिल जाएगा।