Beauty tips Homemade Face Pack For Glowing And Soft Skin Get Rid Of Rough Skin चेहरे का खुरदुरापन दूर कर Hindishayarih
ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन Homemade Face Pack For Glowing And Soft Skin Get Rid Of Rough Skin - चेहरे का खुरदुरापन दूर कर बनाएं चिकना और चमकदार, लगाएं ये खास फेस पैक Face pack, face pack for glowing skin, ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन, face pack for oily skin, face pack for dry skin, face pack for winter, face pack for glowing skin at home, Beauty tips Photos, Beauty tips Images, Latest Beauty tips photos
ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन |
बेदाग त्वचा तो हर किसी की चाहत होती है। इसके साथ ही त्वचा अगर चमकती हुई और चिकनी रहे तो और भी खूबसूरत दिखती है। क्योंकि कई बार देखा गया है कि चेहरे की त्वचा खुरदुरी और बेजान सी नजर आती है। इसमे जान वापस डालने के लिए घर पर ही कुछ फेसपैक आपकी मदद कर सकते हैं। तो चलिए जानें किस तरह से बनाएं ये खास फेस पैक।
Latest Beauty tips Photographs |
सर्दियों में अक्सर त्वचा का रुखापन बढ़ जाता है। जिससे चेहरा खुरदुरा नजर आने लगता है। इसे खत्म करने के लिए केला और दूध से बना फेस पैक चेहरे पर लगाएं। पैक बनाने के लिए पका हुआ केला लेकर अच्छे से मैश कर लें। फिर इसमे एक चम्मच कच्चा दूध मिला लें। बस इस फेस पैक को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लें और करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इस पैक को लगाने से त्वचा पर निखार समझ में आऩे लगता है।
Beauty tips Photos |
त्वचा के खुरदुरेपन को दूर करने के लिए जैतून के तेल के साथ एप्पल साइडर विनेगर को मिलाकर चेहरे पर लगाएंय़ ये रातभर में अपना असर जरूर दिखाएगा। इसे लगाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर एक शीशी में रख लें। अब रात में लगाकर सो जाएं। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें। इससे चेहरे का खुरदुरापन खत्म होगा।
face pack for glowing skin |
दही फेसपैक के रूप में लगाने से काफी हद तक असर करती है। चेहरे पर हो रहे खुरदुरे पन को दूर करने के लिेए दो चम्मच दही लेकर उसमे केसर के दो से तीन रेशे डालें। अब इसे अच्छी तरह से फेंट कर चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। चेहरे को साफ और ग्लोइंग बनाने का ये सबसे साधारण उपाय है।
face pack for oily skin |
चेहरे पर खुरदुरापन ज्यादा दिखता है तो गाजर और टमाटर का जूस निकाल कर रख लें। अब इस जूस में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। पूरे चेहरे पर इस जूस के मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। चेहरे के खुरदुरेपन को दूर करने के लिए इनमे से कोई भी फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन अगर किसी खास चीज से एलर्जी है तो उे लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।