Best Hindi Javed Akhtar Selected Shayari Collection ! जावेद अख़्तर Selected Sher In Hindi ! - HindiShayarih
Best Hindi Javed Akhtar Selected Shayari Collection Behtrin Javed akhtar ke sher, javed akhtar shayari, javed akhtar ke sher, javed akhtar ki shayari, javed akhtar ghazal, जावेद अख़्तर शेर, जावेद अख़्तर शायरी, जावेद अख़्तर के शेर, जावेद अख़्तर की शायरी
जावेद अख़्तर शेर |
ये ज़िंदगी भी अजब कारोबार है कि मुझे
ख़ुशी है पाने की कोई न रंज खोने का
एक ये दिन जब लाखों ग़म और काल पड़ा है आँसू का
एक वो दिन जब एक ज़रा सी बात पे नदियाँ बहती थीं
मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता
ये नया शहर तो है ख़ूब बसाया तुम ने
क्यूँ पुराना हुआ वीरान ज़रा देख तो लो
कभी जो ख़्वाब था वो पा लिया है
मगर जो खो गई वो चीज़ क्या थी
नर्म अल्फ़ाज़ भली बातें मोहज़्ज़ब लहजे
पहली बारिश ही में ये रंग उतर जाते हैं
ज़िंदगी-भर मेरे काम आए उसूल
एक इक कर के उन्हें बेचा किया
बदल जाओगे तुम ग़म सुन के मेरे
कभी दिल ग़म से घबराए तो कहना
थीं सजी हसरतें दुकानों पर
ज़िंदगी के अजीब मेले थे
हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे