सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi Webseries Best Detective Web Series: ये पांच जासूसी पर आधारित वेब सीरीज, रोमांच और सस्पेंस उड़ा देगा आपके होश ! HindiShayarih

 Hindi Webseries Best Detective Web Series: जासूसी पर आधारित फिल्म हो या फिर वेब सीरीज, इसमें सस्पेंस और रोमांच कूट-कूटकर भरा होता है। लेकिन इसमें एक्शन और थोड़ा रोमांस का तड़का भी लगाया जाता है, जिससे दर्शक भी कहानी से जुड़े रहते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जासूसी की कहानी पर आधारित हैं और इन्हें आप वीकेंड के मौके पर आप आसानी से देख सकते हैं।  यह फिल्में और वेब सीरीज लव, प्यार, दोस्ती, दुश्मनी या फिर एक्शन और कॉमेडी पर आधारित होती हैं और इन सभी थीम को दर्शक पसंद भी करते हैं। लेकिन इसके अलावा, एक और थीम है, जिसे जासूसी कहा जाता है।

Hindi Webseries Best Detective Web Series: ये पांच जासूसी पर आधारित वेब सीरीज, रोमांच और सस्पेंस उड़ा देगा आपके होश
Hindi Webseries Best Detective Web Series पांच जासूसी वेब सीरीज



 
कोड एम (Code M)
अल्ट बालाजी और जी5 पर मौजूद वेब सीरीज ‘कोड एम’ एक फर्जी एनकाउंटर की कहानी है, जिसमें एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में जेनिफर ईमानदार ऑफिस होती हैं और वह अपने दो साथियों के साथ इस फर्जी एनकाउंटर की सच्चाई अपने डिपार्टमेंट के सामने लेकर आती हैं। लेकिन इसकी खोजबीन में जेनिफर को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।



पांच जासूसी वेब सीरीज in hindi
 
स्पेशल ऑप्स (Special Ops)
'स्पेशल ऑप्स' हॉटस्टार की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है जिसमें अभिनेता केके मेनन ने देशभक्त जासूस की भूमिका निभाई है। इस सीरीज में संसद पर हुए हमले के आरोपियों की तलाश की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। सिर्फ कहानी नहीं बल्कि कलाकारों के काम को भी हर किसी ने सराहा था।





 
द फैमिली मैन (The Family Man)
इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का नाम भी शामिल है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। अमेजन प्राइम की इस सीरीज में मनोज बाजपेयी इंटेलिजेंस एजेंसी के एंजेट बनते हैं।



 
द इन्वेस्टिगेशन (The investigation)
क्राइम और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज ‘द इन्वेस्टिगेशन’ में हितेन तेजजवानी नजर आए थे। इस सीरीज को इरोज नाऊ ने अपने शॉर्ट सेगमेंट इरोज नाऊ क्विकी में रिलीज किया था। इस सीरीज को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थीं। 
 

 


पाताल लोक (Paatal Lok)
‘पाताल लोक’ अमेजन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज है। इस सीरीज में जगदीश अहलावत एक पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देते हैं, जिन्हें अपने करियर में ज्यादा कुछ खास करने के लिए नहीं मिलता। हालांकि, कहानी में आगे उन्हें एक दमदार केस मिलता है, जिसकी जासूसी भी वह काफी बेहतरीन ढंग से करते हैं।



Code m review, Best Detective Web Series special ops season 3 release date,पांच जासूसी वेब सीरीज, the family man season 2 cast, the investigation web series all episodes, paatal lok web series, detective based web series, thriller based web series, Web Series Photos,

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे