Mobile Tips for Winter: इन नुस्खों से अपने मोबाइल को सर्दियों में सुरक्षित रखें। नहीं तो आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है। - HindiShayarih
इन नुस्खों से अपने मोबाइल को सर्दियों में सुरक्षित रखें। नहीं तो आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है। Keep your mobile safe in winters with these tips.Otherwise your smartphone may be damaged.
ठंड के मौसम में लोग खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए बहुत कुछ करते हैं। ताकि उनको कोई परेशानी न हो, लेकिन खुद से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान नहीं देते जिससे उन्हें परेशानी हो सकती है। दरअसल, आज के समय में मोबाइल भी एक ऐसी चीज है, जिसके खराब होने या ठीक से काम न करने पर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यही कारण है कि सर्दियों में आपको अपने मोबाइल का भी ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि ठंड का असर आपके फोन पर भी पड़ता है। आप कुछ टिप्स को फॉलो कर के सर्दियों के दौरान फोन में होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। अगर आप भी कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली जगह पर रहते हैं या फिर ऐसी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि ठंड में आपके फोन में कौन-कौन सी दिक्कतें आ सकती है, साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है?
इन टिप्स से सर्दियों में अपने मोबाइल को रखें सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock |
बैटरी पर असर
एक्सपर्ट की मानें तो, 0 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में फोन ठीक काम करता है, लेकिन माइनस में तापमान पहुंचते ही स्मार्टफोन की बैटरी दम तोड़ने लगती है। दरअसल, ज्यादातर फोन में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है, जिसके चलते पारा गिरने पर इनका इंटरनल इलेक्ट्रिकल रेजिस्टेंस बढ़ जाता है और बैटरी की क्षमता में गिरावट आने लगती है।
इन टिप्स से सर्दियों में अपने मोबाइल को रखें सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay |
स्क्रीन और स्पीकर में दिक्कत
टेंपरेचर के गिरने पर फोन की स्क्रीन पर धुंधलापन आने लगता है। इसकी वजह से फोन पर टेक्सट और पिक्चर साफ नहीं दिखते। इसके अलावा सर्दियों में अगर आप घर से बाहर कोहरे में कहीं जा रहे हैं, तो इस दौरान काफी देर तक फोन पर बात करने से भी खतरा रहता है। बाहर की ओस आपके फोन के स्पीकर को नुकसान पहुंचा सकती है।
इन टिप्स से सर्दियों में अपने मोबाइल को रखें सुरक्षित (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Pixabay |
क्या बरतें सावधानी
इन परेशानियों से बचने के लिए आपको अपने फोन को ठंडे मौसम में ज्यादा समय के लिए बाहर नहीं रखना चाहिए। अगर फोन को सही सलामत रखना है, तो इसे किसी गर्म जगह पर रखने की कोशिश करें। इसके अलावा फोन को किसी अच्छे कवर में रखना भी बेहतर साबित हो सकता है, जिससे उसका टेंपरेचर सही रहेगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : iStock |
अगर आप एक लंबी ट्रिप पर जा रहे हैं तो फोन को एक पावर बैंक से जरुर जोड़कर रखें। फोन को कोहरे वाली जगह पर बार-बार बाहर निकालना सही नहीं होगा। इससे फोन में नमी आने का डर होता है। इसके अलावा आप अपने फोन पर एक अच्छा केस भी लगा सकते हैं।