Ott War: Now Voot and Ullu App Ott War: अब वूट और उल्लू ऐप ने ओटीटी प्रतियोगिता में मिलाया हाथ, कल से दिखेगी ये धमाकेदार सीरीज
Ott War: अब वूट और उल्लू ऐप ने ओटीटी प्रतियोगिता में मिलाया हाथ, कल से दिखेगी ये धमाकेदार सीरीज Ott War: Now Voot and Ullu App have joined hands in OTT competition, this explosive series will be seen from tomorrow
भारतीय डिजिटल मनोरंजन बाजार ने ओटीटी कारोबार के दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है। मनोरंजन सामग्री बनाने वाली तमाम कंपनियों और उनके ओटीटी के दूसरे ओटीटी से समझौता होने की शुरुआत आल्ट बालाजी और जी5 के साथ हुई। इसके बाद जी और सोनी के विलय का कदम आगे बढ़ा। और, अब अरसे से अपना दर्शक वर्ग तलाशने की कोशिश कर कर रहे उल्लू ऐप ने वूट के साथ हाथ मिला लिया है। इस नए समझौते के तहत उल्लू ऐप पर दिखाई जाती रहीं सौ के करीब वेब सीरीज अब वूट पर भी मुफ्त में देखी जा सकेंगी। हिंदी में बनी इन वेब सीरीज को तमाम दूसरी भारतीय भाषाओं में भी दिखाने की तैयारी है।
पांचाली ullu series
ये कहानियां दरअसल एक दूसरे ओटीटी उल्लू की लाइब्रेरी से खंगाली गई हैं। जानकारी के मुताबिक वूट और उल्लू के बीच तीन साल की एक्सक्लूसिव डील हुई है। इस समझौते के तहत वूट को उल्लू की लाइब्रेरी के उन तमाम शोज को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाने का मौका मिलेगा इनकी शुरुआत जनवरी महीने में दिखाए जाने वाले 10 ऐसे शोज से होगी, जिन्हें एक बार देखना शुरू करने के बाद दर्शक इन्हें बीच में छोड़ना नहीं चाहेगा। इनमें से अस्सी नब्बे पूरे सौ, पांचाली, सायनाइड और 26 जनवरी जैसे शो का प्रसारण 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। जबकि पेशावर, पेपर, द बुल ऑफ दलाल स्ट्रीट, तड़प और प्रतीक्षा जैसी वेब सीरीज वूट ऐप पर 21 जनवरी से उपलब्ध होंगी।
अस्सी नब्बे पूरे सौ - फोटो ullu series
वॉयकॉम18 के ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट में इन दिनों बदलाव की बयार है। वेब सीरीज ‘इल्लीगल 2’ के बाद से इसके पक्ष में बने माहौल के बाद ये ओटीटी नित नये शोज की प्लानिंग कर रहा है और इसका नया शो ‘रंजिश ही सही’ ने भी दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता जगाई है। ये सीरीज चर्चित फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के उस समय की सुपरस्टार हीरोइन परवीन बाबी के साथ उनके रिश्तों पर बनी है। सीरीज के रचयिता भी महेश भट्ट ही हैं। परस्त्री से संबंधों की सीरीज ‘रंजिश ही सही’ के प्रसारण के साथ ही वूट पर ऐसे रिश्तों पर बनी कुछ और चौंकाने वाली कहानियां भी 14 जनवरी से प्रसारित होने वाली हैं।
26 जनवरी ullu series
वूट ऐप का इस बारे में कहना है कि उल्लू ऐप की ये सामग्री अपने ऐप पर लाकर वूट अपने दुनिया भर में फैले दर्शकों को मनोरंजक औऱ बांधकर रखने वाली मनोरंजन सामग्री पेश करने की कोशिश कर रहा है। इससे उनकी लाइब्रेरी का विस्तार होगा और ग्राहकों की नित नए शोज की मांग भी ऐप प्रबंधन इस तरह से पूरी कर सकेगा। इस साझेदारी के जरिये वूट का इरादा अपना एवीओडी (एडवर्टाइजिंग लेड वीडियोज ऑन डिमांड) को सेक्शन को मजबूत करने का है। इस तरह की वेब सीरीज दर्शकों को मुफ्त में देखने को मिलती हैं। इसके बदले ओटीटी प्रबंधन ग्राहकों का मेटा डाटा अपने पास स्टोर करता है और उनकी पसंद के हिसाब से उन्हें और तमाम चीजें दिखाता है। इन सीरीज के बीच में विज्ञापन भी चलते रहते हैं।