सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Shayari On Zindagi In Hindi 2022 ! (जिंदगी शायरी इन हिंदी) ! 2 liner Shayari On Zindagi ! ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में | HindiShayarih


Zindagi shayari in hindi 2022 : जिंदगी एक कुदरत के द्वारा दिया गया हमें अनमोल उपहार है Zindagi shayari in hindi जिंदगी। अपना नजरिया और दृष्टिकोण बदल कर हम अपने जीवन को एक बेहतर तरीके से जी सकते हैं (shayari on life in hindi) तथा अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं जिंदगी में दुख सुख धूप छांव आशा निराशा तो आती ही रहेगी लेकिन आपको अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहना है लोगों की छोटी और बुनियादी बातों को नजरअंदाज करके आपको जिंदगी में अपने लक्ष्य की तरफ लगातार आगे बढ़ते रहना है।






       
दोस्तों आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं जिंदगी शायरी इन हिंदी, Zindagi shayari two line, Zindagi shayari image, जिंदगी दर्द भरी शायरी, Hasrate Zindagi shayari, Zindagi shayari sad जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। Zindagi shayari 2022




जिंदगी ख्वाहिशों की एक खुली #Kitab है
जिंदगी #Sanson और तन्हाइयो का हिसाब है !

Zindagi Shayari 
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है !



ZINDAGI एक खेल है
इसे हर रोज एक नए तरीके से
खेलना हमे #sikhana होगा !

Zindagi Shayari 



 
जिंदगी को अगर बेहतर बनाना है
तो दर्द को छुपाना होगा और गम में
मुस्कुराना सीखना होगा !

 
मेरी जिंदगी का हर
दिन खूबसूरत हो जाए
मेरी बिछड़ी हुई मोहब्बत मुझे मिल जाए !

Zindagi Shayari6
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई !

Zindgi shayari image
Zindagi Shayari7

 
उसी मोड़ से शुरू करनी है
फिर से मुझे जिंदगी जान सारा
शहर अपना था और तुम अजनबी थे !

Zindagi Shayari8
आओ हम चांद का किरदार
अपना ले दाग अपने पास
रख लें और रोशनी बांट दें !

Zindagi Shayari9

 
अगर जिंदगी में कुछ पाना चाहते हो
तो अपनी सोच बदलो इरादे नही !

Zindagi Shayari10
अपने बीते हुए कल को भूल कर
आज में जीना ही जिंदगी है और
समय की चाल के साथ चलना ही जिंदगी है !

Zindagi Shayari11
जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली
किरण के साथ नई उम्मीद देती है
यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है !

zindagi shayari
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

best shayari
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है !

jindagi
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं!

zindagi shayari in hindi
इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

zindgi shayari
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
 



 
jindagi ki shayari
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है!

shayari zindagi
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की
जैसे ये ज़िंदगीए ज़िंदगी नही कोई इल्जाम है!

 
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको
ऐ ज़िंदगीए मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।

 
zindagi par shayari
मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते!

 
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।

jindagi ki mahak natak
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो
कई अपने मेरे बदल गये अब तो
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।

 
best shayari status
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है!

zindagi status in hindi
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले!

zindagi shayari urdu
ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना
पड़ता है कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके!

zindagi status
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नही !

 
akeli zindagi shayari
यह मेरा टूटना और टूट कर बिखर जाना
कोई इत्तेफाक नहीं है
किसी ने बहुत मेहनत की है
मुझे इस हाल तक पहुंचाने के लिए !

zindagi shayari 2 line
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !

shayari on life
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

 
 
life shayari in hindi
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता !

best shayari on life
मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई
मुझे जीना सिखा दिया तुमने !!

life sad shayari in hindi
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

life sad shayri
बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना
तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत
आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे
बाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत!

Life zindagi shayari
 
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला!

life shayari status
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

life status shayari
मशहूर होना पर मगरुर ना होना
कामयाबी से नशे मे चूर ना होना
मिल जाए सारी कायनात आपको अगर
इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना!

Whatsapp zindagi shayari 2 line shayari on life

ज़िन्दगी कबकी खामूश हो गयी
दिल तो बस आदतन धड़कता है!

 
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नही है दोस्तों
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।

Zindagi shayari 2 line love life shayari



ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था
हमीं सो गए दास्तां कहते कहते!

sad shayari in hindi for life
तुझमे छिपे हैं मेरी ज़िन्दगी के हजारों राज
तुझे वास्ता ज़िन्दगी का ज़रा खुद का ख्याल रख!



Zindagi shayari 2 lines enjoy shayari 


मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया !


happy life shayari

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है
जिसमें न तो आज और न ही कल है
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है !

 

Zindagi sad shayari ki shayari

होना क्या है ज़िन्दगी को
भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिना !






life heart touching shayari
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है !

 

Shayari zindagi life line in hindi
आँखों को अश्क का पता न चलता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता !

 

life shayari in english hindi
ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो!

 

Zindagi zulzar shayari sad zindagi quotes
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते है !

 

deep shayari on life
कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए !

 

Zindagi par shayari
 
जिंदगी के कुछ और पैमाने तय करो
बस जी लेना ही ज़िन्दगी नही !

 

important shayari
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ उम्मीदे ए कुछ सपनेए कुछ महकती यादे
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ !

 

 
life emotional shayari hindi
फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक है !

 

life english shayari
एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो !
 

Zindagi dard bhari shayari
 
है अजीब शहर की ज़िंदगी
न सफर रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ सी शाम है !

 

life shayari image
बदनाम तो बहुत हूं मैं इस जमाने मे
तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया है !

 

Akeli zindagi shayari my life shayari


रखा करो नजदीकियॉ
जिन्दगी का कुछ भरोसा नही
फिर मत कहना
चले भी गऐ और बताया भी नही !

 

old shayari in hindi
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है !

 

Zindagi 2 line shayari
sad shayari in english for life
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नही है !

 
shayari life english
ज़िंदगी नही रुकती किसी के
बगैर बस उस शख्स की जगह
हमेशा खाली रह जाती है !

 
 

two line shayari in hindi on life
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से !

 

best shayri in hindi
नैनों में था रास्ताए हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा छलनी हो गए पांव !

 

Zindagi Se nafrat shayari
deep shayari
डरते है आग से कही जल न जाये
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे
कहीं आप हमें भूल न जाये !

 

emotional shayari in hindi on life
ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है
कितनी मासूम और नादान है ये
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है !

 

 
happy life shayari in english 1
मेरी ज़िन्दगी का मकसद पूछते है लोग
सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग !

 

hindi quotes on life with images
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेगे !

 
Aye zindagi shayari
 
ये सोच कर अपनी हर हँसी बाट दी मेने
कि किसी ख़ुशी पर मेरा भी नाम हो जाए
मुख़्तसर सा सफर है मेरा कोन जाने कब
मेरे इस सफर की आखरी शाम हो जाए !

 

khushi ki shayari
शतरंज‬ खेल रही है मेरी ‪जिंदगी‬ कुछ इस तरह
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी ‪किस्मत‬ !

 

koi sath nahi deta quotes in hindi
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना
ख़ुशी ना मिले तो ग़म गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना!

 

life in hindi
कभी आंसू तो कभी ख़ुशी देखी
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझे
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी !

 

life status change hindi
मुझको उस वैद्य की विद्या पे तरस आता है
भूखे लोगों को जो सेहत की दवा देता है !

 

life status images
हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है
कमबख्त मुट्ठी में तो है पर काबू में नही !

 

life status photo
यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !

 

my life my shayari hindi
हथेली पर रखकर नसीब अपना
क्यूँ हर शख्स मुकद्दर ढूँढ़ता है
अजीब फ़ितरत हैए उस समुन्दर की
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है !

 
quotes on zindagi in hindi
ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल
अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा !

 

shyari quotes
तंग आ चुके हैं कशमकश ए ज़िंदगी से हम
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे दिली से हम
लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद
लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम!
 

true line shayari
शुक्रिया ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया !

 

two line life quotes in hindi
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुश्कुराहते उधार दे दे
अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है !!

 

urdu quotes on zindagi
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है !

 
zindagi images
मंजिले तो हासिल कर ही लेगे
कभी किसी रोज ठोकरें कोई जहर
तो नही जो खाकर मर जायेगे !

 
zindagi thought in hindi
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !

 

zindagi thoughts
हद ए शहर से निकली तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली !

 

zindgi
ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है !

Final words on zindagi shayari
 


Zindagi Shayari in hindi : साथियों हमारी आज की जिंदगी शायरी आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी आप हमें जरूर बताइए आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं यदि आप हमें कोई कीमती सुझाव व अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप कमेंट करके हमेशा साझा कर सकते हैं आप आप हमें हमारी वेबसाइट शायरी फ्रॉम डॉट कॉम के जरिए भी हम से जुड़ सकते हैं तथा अपने जिंदगी के अनुभव और विचारों को हम तक पहुंचा सकते हैं तो मिलते हैं दोस्तों अगली एक और नहीं और बेहतरीन पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद बिल्कुल सबसे यूनीक जिसे पढ़कर आपको आनंद महसूस होता है |

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे