Top 10 Shayari On Life Two Line Shayari On Jindagi Par - 10 चुनिंदा शेर 'ज़िंदगी' एक फ़न है (ज़िंदगी) के लिए | HindiShayariH
Top 10 Shayari On Life Two Line Shayari On Jindagi Par - 10 चुनिंदा शेर 'ज़िंदगी' एक फ़न है (ज़िंदगी) के लिए ज़िंदगी शायरी,जिन्दगी शायरी हिंदी,जिंदगी शायरी इमेज,जिंदगी पर शायरी,Shayari,
इस तरह ज़िंदगी ने दिया है हमारा साथ
जैसे कोई निबाह रहा हो रक़ीब से
- साहिर लुधियानवी
जैसे कोई निबाह रहा हो रक़ीब से
- साहिर लुधियानवी
ज़िंदगी par शायरी
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं
- इमाम बख़्श नासिख़
जिंदगी पर शायरी
तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है
ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती
- अख़्तर सईद ख़ान
गँवाई किस की तमन्ना में ज़िंदगी मैं ने
वो कौन है जिसे देखा नहीं कभी मैं ने
- जौन एलिया
जो लोग मौत को ज़ालिम क़रार देते हैं
दा मिलाए उन्हें ज़िंदगी के मारों से
- नज़ीर सिद्दीक़ी
ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम
मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं
- इमाम बख़्श नासिख़
जिंदगी पर शायरी
तू कहानी ही के पर्दे में भली लगती है
ज़िंदगी तेरी हक़ीक़त नहीं देखी जाती
- अख़्तर सईद ख़ान
गँवाई किस की तमन्ना में ज़िंदगी मैं ने
वो कौन है जिसे देखा नहीं कभी मैं ने
- जौन एलिया
जो लोग मौत को ज़ालिम क़रार देते हैं
दा मिलाए उन्हें ज़िंदगी के मारों से
- नज़ीर सिद्दीक़ी
जिंदगी शायरी इमेज
बहाने और भी होते जो ज़िंदगी के लिए
म एक बार तिरी आरज़ू भी खो देते
- मजरूह सुल्तानपुरी
ज़िंदगी कम पढ़े परदेसी का ख़त है 'इबरत'
ये किसी तरह पढ़ा जाए न समझा जाए
- इबरत मछलीशहरी
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
- साहिर लुधियानवी
जिन्दगी शायरी हिंदी
ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का
- जौन एलिया
ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम
- साहिर लुधियानवी