Top 100+ Happy Republic day 2022, 26 January Shayari in Hindi: Selected Shayari On Gantantra Diwas | Happy Republic Day 2022 quotes in Hindi | HindiShayarih
Top 100+ Happy Republic day 2022, 26 January Shayari in Hindi: पेश हैं चुनी हुई शायरी, जिसे शेयर कर आप गणतंत्र दिवस की बधाई (shayari) दे सकते हैं
Top 100+ 26 January Shayari in Hindi: गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पूरे देश में यह राष्ट्र पर्व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। महामारी के कारण भले ही देशभक्तों की भीड़ पहले जैसी न जुट पाए, लेकिन हर भारतीय के दिल में भारत मां के प्रति सम्मान में जरा भी कमी नहीं है। इस वर्ष 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। लोग स्कूल कॉलेज, सरकारी- प्राइवेट ऑफिसों में भी हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाते है। एक दूसरे को 26 जनवरी की बधाइयां देते हैं। यहां पेश है चुनिंदा शायरियां, जिन्हें शेयर कर आप दे सकते हैं गणतंत्र दिवस की बधाईयां Republic Day Shayari in Hindi 2022 ! Happy Republic Day 2022 Shayari in Hindi ! Happy Republic Day Shayari 2022 in Hindi ! 26 January Shayari in Hindi 2022 !
Happy Republic day Shayari in Hindi
“ए मेरे देश इस कदर बढ़ता जा कि, मैं तुझे नमन करता चलूं
तेरे नाम से मेरा दिल धड़कता है, तेरी पनाह में दिल से खेलूं “
“एकता अखंडता संप्रभुता को निखारना है
एक धरा पर सर्वधर्म राष्ट्र बनाना है”
Happy Republic day 2022
----------------
“धर्म-पंथ, जाति राष्ट्र एकता के हित में हो
सर्व भाषाओं में एक गान राष्ट्रीयता के हित में हो”
“प्रदेश से मेरा देश अच्छा”
सर्व भू में राष्ट्रीय पर्व अच्छा”
Happy Republic day 2022
-------------------
“राष्ट्रीय पर्व एकता सर्वधर्म सम्मान सिखाता है
26 जनवरी बुझी मशाल जलाना सिखाता है”
“आओ हम सब एक धरा पर
राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं,
26 जनवरी हो हर्षोल्लास भरा
ऐसा एक राष्ट्र बनाते हैं”
Happy Republic day 2022
-----------------
तैरना है तो समुंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है?
------------
दाग गुलामी का धोया है, जान लुटा कर लाए हैं
कितने दीप बुझा कर मिली है यह आजादी
फिर इस आजादी को रखना होगा आज हर एक दुश्मन से बचाकर!!
------------------
“ना हो कोई दुखी भारतीय यहां पर
ऐसा दुख निवारक हिंदुस्तान बनाते हैं,
गणतंत्र दिवस हो शौर्य से भरा
ऐसा सुख संपन्न भारत बनाते हैं”
“करते हैं गर्व देश के किसान जवान पर हम
Happy Republic day 2022
-------------
कुछ नशा तिरंगे की आन का
कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
है ये नशा हिंदुस्तान की शान का!!
गणतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाएं
-----------------
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस 2022 की शुभकामनाएं
-----------------
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का झंडा फिर घूमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का,
ऐसे शहीदों के लिए हम सर झुकाते हैं!!
-------------
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !!
26 January 2022 Shayari in Hindi ! 26 जनवरी पर शायरी 2022 ! Desh Bhakti 26 January Shayari ! Happy Republic Day Attitude Shayari ! Happy Republic Day Shayari for Soldiers in Hindi 2022 ! Happy Republic Day Shayari in Hindi Language 2022 ! 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी ! Republic Day Shayari Hindi ! Republic Day Shayari in Hindi Font ! Happy Republic Day Shayari in Urdu ! रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी ! India Republic Day Shayari Images ! 26 January Republic Day Shayari ! Short Popular Poem on Republic Day in Hindi 2022 ! Inspirational Quotes on Republic Day in Hindi ! Republic Day Quotes for Students 2022 in Hindi
26 January Shayari in Hindi 2022
देश के वीर जबानों की होली याद है,
क्या क्या हुआ था हम सबके साथ सब का हिसाब है ।
स्वतंत्रता मिली थी मुश्किल से
गणतंत्र है हमारा अधिकार जिसका जवाब है।
26 January 2022 Shayari in Hindi
देश के वीर जवानों की यादों का मेला है
खून की बूंद बूंद ने इंकलाब बोला है।
26 जनवरी पर शायरी 2022
चले गए तोहफा देकर कैसे उनको एहसान उतारा जाए
दे दो मौका फौजी बनने का दुश्मनों को फिर सूली उतारा जाए।
Desh Bhakti 26 January Shayari
कहने का मन तो बहुत है लेकिन शब्द कम पढ जाएंगे
देश के लिए हजारों शहीद हुए और आगे भी गिनती जारी है।
Happy Republic Day Attitude Shayari
भारत देश की आन में शायरियां
देश की शान में कहना चाहूँगा।
Happy Republic Day Shayari for Soldiers in Hindi 2022
दूध मांगोंगे खीर दे देंगे,
दूध मँगोगे खीर दे देगे
कश्मीर मांगने की सोची न,
भारत माता की कसम हर जगह से चीर देंगे|
Happy Republic Day Shayari in Hindi Language 2022
भारत माता का बेटा हूँ हल्के में न लेना|
भारत माता की तरफ गंदी नजर उठाने से
पहले एक बार मुझसे जरूर मिल लेना।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस शायरी
खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के
पीछे न जाने कितनों की कुर्बानी है।
Republic Day Shayari Hindi
महान देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए हैं हम,
इसलिए उनके सम्मान में आज इकट्ठा हुए हैं हम।
Republic Day Shayari in Hindi Font
दुश्मन की गोलियों का हम करेंगे सामना,
जो बुरी नजर रखे भारत पर, भारत माता की
कसम उसका नामोनिशान है मिटाना।
Happy Republic Day Shayari in Urdu
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
गणतंत्र दिवस की बधाई !
India Republic Day Shayari Images
असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आम
लोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये।
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर मान हो जाये।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
26 January Republic Day Shayari
चलो फिर से खुद को जगाते हैं;
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी;
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं।
Short Popular Poem on Republic Day in Hindi 2022
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफ़रत की,
मेरी खुश नसीबी, मिली ज़िंदगी इस चमन में भुला ना
सके कोई इसकी ख़ुश्बू सातों जनम में।
Inspirational Quotes on Republic Day in Hindi
आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
ख़ुसनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,
हॅपी रिपब्लिक डे
Republic Day Quotes for Students 2022 in Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोर पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है एक जान है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं।
हैप्पी रिपब्लिक दे 2022
गांधी स्वप्ना जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वो मेहनत,
जो की थी वीरो ने,
और भारत गणतंत्र बना.
हैप्पी रिपब्लिक डे.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं;
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी;
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं।
झंडा लहराना है,
वंदे मातरम के गीत गाना है!
सुन कर देश को ललकारना है,
आओ मिलकर अब स्वप्न देखा जो साकार करना है!
हॅपी रिपब्लिक डे 2022
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
गणतंत्र दिवस की बधाई!
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई!
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई
हर धर्म की रक्षा की है;
सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है;
ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार;
जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है।
दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर डीप जलाए है,
कितने दीप भुझा कर मिली है
जब यह आज़ादी तो फिर
इस आज़ादी को रखना होगा।
हर दुश्मन से आज बचाकर राष्ट्र के लिए
मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे॥
गणतंत्र दिवस की बधाई!
आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारन यह दिन आता है
वो मां खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चों का देश के काम आता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||
मैं इसका हनुमान हूँ ,
ये देश मेरा राम है ,
छाती चीर के देख लो,
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है||
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे बची है
जो 1 बूँद भी लहू की तो भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देगे।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे।
क्योंकि भारत हमारा देश है अब दोबारा इस पर कोई आँच ना आने देंगे. जय हिंद!!
हैप्पी रिपब्लिक डे!
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हे
सर हमेशा उँचा रखना इसका जब तक दिल मे जान हे.
*हैप्पी रिपब्लिक डे* भारत माता की जय….
भारत के गणतंत्र का,
सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही,
उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास॥
आओ देश का सम्मान करे शहीदो की शहादत
याद करे एक बार फिर से राष्ट्रा की कमान.. हम
हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे.. आओ..
गणतंत्र दिवस का मान करे….
Gantantra Diwas Shayari Hindi
उसे यह फिक्र है हरदम नया तर्जे जफा क्या है
उसे यह फिक्र है हरदम नया तर्जे जफा क्या है
हमें यह शौक हैं देखें सितम की इंतहा क्या है
Happy Republic Day Messages in Hindi
कोई दम का मेहमां हूं एक अहले महफिल
कोई दम का मेहमां हूं एक अहले महफिल
चरागे शहर हूं, बुझा चाहता हूं
हवा में रहेगी मेरे ख्याल की बिजली
ये मुश्ते खाक है, फानी रहे न रहे॥
26 January Per Shayari in Hindi
दहर से क्यों खफा रहें, चर्ख का क्यों गिला करें
सारा जहां अदू सही आओ मुकाबला करें
Poem on Bhagat Singh in Hindi
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-कातिल में है
26 January Shayari in Hindi 2022
करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है।
बिस्मिल अज़ीमाबादी की शायरी
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ऐ आसमान
26 जनवरी शायरी 2022
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे।
Poem on Chandrashekhar Azad in Hindi
वह गुलशन जो आबाद था गुजरे जमाने में
मैं शाखे खुश्क हूं उजड़े गुलिश्तां का
अशफाक उल्ला खां शायरी
शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले
शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
26 जनवरी पर शायरी 2022
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा
अल्लामा इकबाल के शेर शायरी
यह नगर सौ मरतबा लूटा गया है
दिल की बर्बादी का क्या मज्कूर है
यह नगर सौ मरतबा लूटा गया है
मीर तक़ी मीर की शायरी
महफिल उनकी, साकी उनका
आंखें मेरी बाकी उनका
अकबर इलाहाबादी कविता कोश
तुम तरस नहीं खाते, बस्तियाँ जलाने में
लोग टूट जाते हैं, एक घर बनाने में
तुम तरस नहीं खाते, बस्तियाँ जलाने में
हर धड़कते पत्थर को, लोग दिल समझते हैं
उम्र बीत जाती है, दिल को दिल बनाने में...
बशीर बद्र सैड शायरी
जला अस्थियाँ बारी-बारी...
जला अस्थियाँ बारी-बारी
चिटकाई जिनमें चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल....
रामधारी सिंह दिनकर की कविता कुरुक्षेत्र
जो अगणित लघु दीप हमारे...
जो अगणित लघु दीप हमारे
तूफानों में एक किनारे,
जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन
माँगा नहीं स्नेह मुँह खोल
कलम, आज उनकी जय बोल
रामधारी सिंह दिनकर पर शायरी
ऐ ज़मीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी
बोझ उठाए हुए फिरती है हमारा अब तक
ऐ ज़मीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी
परवीन शाकिर शायरी
नक़्शा ले कर हाथ में बच्चा है हैरान
कैसे दीमक खा गई उस का हिन्दोस्तान
निदा फ़ाज़ली शायरी
दौलत ना अता करना मौला, शोहरत ना अता करना मौला...
दौलत ना अता करना मौला, शोहरत ना अता करना मौला
बस इतना अता करना चाहे जन्नत ना अता करना मौला
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो
बस एक सदा ही सुनें सदा बर्फ़ीली मस्त हवाओं में
बस एक दुआ ही उठे सदा जलते-तपते सेहराओं में
जीते-जी इसका मान रखें
मर कर मर्यादा याद रहे
हम रहें कभी ना रहें मगर
इसकी सज-धज आबाद रहे
जन-मन में उच्छल देश प्रेम का जलधि तरंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो
गीता का ज्ञान सुने ना सुनें, इस धरती का यशगान सुनें
हम सबद-कीर्तन सुन ना सकें भारत मां का जयगान सुनें
परवरदिगार,मैं तेरे द्वार
पर ले पुकार ये आया हूं
चाहे अज़ान ना सुनें कान
पर जय-जय हिन्दुस्तान सुनें
जन-मन में उच्छल देश प्रेम का जलधि तरंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो
Kumar Vishwas Poems in Hindi
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा...
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा
आज ये जन्नत-निशाँ हिन्दोस्ताँ आज़ाद है
अमीन सलोनी की शायरी
न इंतिज़ार करो इन का ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
Happy Republic Day Wishes in Hindi For WhatsApp Status
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ।
Republic Day Shayari in Hindi
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है |
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए ।
Happy Republic Day Shayari 2022
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
Indian Republic day 2022 की शुभकामनाएं ! गणतंत्र दिवस शायरी 2022
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
26 January Ki Shayari in Hindi
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
73rd Republic Day Shayari
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
Republic Day Shayari
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
Shayari on Republic Day in Hindi
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में।
26 January Status in Hindi
देश भक्तो की बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
Ganatantra Divas Per Shayari
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।
26 January Ki Shayari
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।
Republic Day Quotes 2022 in Hindi
गांधी स्वपन जब सत्य बना
देश तभी गणतंत्र बना
जरा याद करों वीरो की कुर्बानी
जिससे देश गणतंत्र बना।
Republic Day Hindi Shayari
मेरे जज़्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इंकलाब लिख जाता है ।
गणतंत्र दिवस पर शेर
चलो फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहीदो के लहू से
ऐसे सहीदो को हम सब सर झुकाते ।
गणतंत्र दिवस पर शायरी
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर।
26 January Shayari in Hindi 2022
जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,
वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना,
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।
गणतंत्र दिवस की शायरी
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है।
Republic Day Par Shayari 2022
तुझको नमन ऐ मेरे वतन,
महिमा तेरी मैं क्या कहूं?
तेरे गुणों का गुणगान,
मैं हरदम यूं ही करती रहूं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Gantantra Diwas Shayari
भलाई ये कि आज़ादी से उल्फ़त तुम भी रखते हो
बुराई ये कि आज़ादी से उल्फ़त हम भी रखते हैं।
Ganatantra Divas Shayari
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा ।
Gantantra Diwas Par Shayari
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
Shayari For Republic Day 2022 in Hindi
वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में ।
Shayari Republic Day in Hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
26 January Shayri
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय ।
26 January Par Shayari
सभी भारत वासियों को
रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी दुआ है मेरे देश पैर किसी की नज़र न लगे
ऐसे ही फूलों की तरह महेकता रहे ।
Ganatantra Divas Ki Shayari
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ।
हैप्पी रिपब्लिक डे.
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।
Republic Day ke Liye Shayari
आजाद भारत में जीते हैं हम,
आगे बढ़ने का ख्वाब देखते हैं हम,
भारत फिर से सोने की चिड़िया बन जाए,
ऐसी कोशिश करते हैं हम।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास…
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हू,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हू,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत मा,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हू.
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान
कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे।
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
Republic Day Special Shayari in Hindi
तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं
घर-घर तिरंगा लहराए
देश के प्रति सम्मान जताएं।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2022
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ।
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही।
चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं।
Republic Day Status in Hindi
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
यह गुलिस्ताँ हमारा।
बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के नहीं की जाती।
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा,
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा।
ये दुनिया,एक दुल्हन
ये दुनिया,एक दुल्हन,दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India
Happy Republic Day SMS in Hindi
कोई मेरे दिल से पूछे,
जो तक़लेफ दी है उससे मूह ना मोड:
कोई आफ़त को ना दे बुलावा,
पर उसका संहार तो करे:
कोई मेरे अतीत से समझे,
नवजवानो में उत्साह का संचार हो:
आंतक जो फेला है,
आग की उज्वल्ता दाँव पे ना हो,
बचालो.. छुपालूं आओ तुम्हे अपनी गोद में।
लो धरती मा तुझे सलाम
मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्तान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तिरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना।
मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ।
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे ।
कुछ पन्ने इतिहास के
मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,
जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।
अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा हैं,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा हैं,
ना भाषण से है उम्मीदें ना वादों पर भरोसा हैं,
शहीदों की बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है।
तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं।
उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।
न तेरा है न मेरा है ये हिंदोस्तां सबका है,
नहीं समझी गई ये बात तो नुकसान सबका है।
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
Happy Republic day 2022 Wishes |
Republic Day Shayari Status
एक है अपना जहाँ, एक है अपना वतन
अपने सभी सुख एक हैं, अपने सभी ग़म एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं।
बस यह बात हवाओ को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफ़ाज़त की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल मे बसाए रखना।
गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।
भारतमाता तुम्हें पुकारे आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा मारना भी होगा
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।
दाबोगे अगर और उभर आयेगा भारत,
हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारत
दस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है,
दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत।
उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हू,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हू,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत मा,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हू।
जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी,
हमारा वतन तो लाखों में एक है,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे पिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान।
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
26 January Republic Day Shayari in Urdu
उसे यह फिक्र है हरदम नया तर्जे जफा क्या है
हमें यह शौक हैं देखें सितम की इंतहा क्या है।
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें ।
दहर से क्यों खफा रहें, चर्ख का क्यों गिला करें
सारा जहां अदू सही आओ मुकाबला करें।
Nice Happy Republic Day Wishes
विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते ,
हम सारे हिंदुस्तानी है।
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम।
Republic day 2022 Shayari in Hindi, Republic day Shayari in Hindi,रिपब्लिक डे 2022,Republic day 2022, 26 जनवरी 2022 Shayari ,Happy Republic day 2022, Happy Republic day 2022 Wishes, Republic day, Gantantra Diwas 2022, 26 January 2022 Shayari, गणतंत्र दिवस 2022,