Top 26 Viral Jokes In Hindi - Viral Jokes In Hindi: सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी HindiShayarih
Top 26 Viral Jokes In Hindi - Most Viral Jokes In Hindi: सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी Viral Jokes In Hindi
गोलू ने मेडिकल स्टोर से दवा ली और स्टोर वाले से कहा ,
" चीनी भी दो ! ”
स्टोर कीपर : चीनी यहां नहीं मिलती ?
गोलू : हम पागल नहीं हैं ,
पढ़े - लिखे हैं , दवा पर लिखा है- ' शुगर फ्री ' चीनी तो तुम्हें देनी ही पड़ेगी !
viral funny jokes in hindi 1 of 1 |
1 viral funny jokes in hindi
पांच बच्चों का पिता एक खिलौना खरीदकर घर लाया ...
बच्चे उस खिलौने के लिए आपस में लड़ने लगे !
उसने सबको बुलाकर पूछा ,
" तुममें से सबसे आज्ञाकारी कौन है ?
तुममें से कौन अपनी मम्मी से कभी जबान नहीं लड़ाता ?
तुममें से कौन अपनी मम्मी की बात हमेशा मानता है ?
" बच्चों ने एकजुट होकर कहा ,
" ठीक है पापा , इस खिलौने को आप ही रख लो ! ”
2 fb viral non veg jokes in hindi
fb viral non veg jokes in hindi |
पति : मुझे अलादीन का चिराग मिला !
पत्नी : वाह , आपने क्या मांगा ?
पति : मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को दस गुना कर दे !
पत्नी : तो क्या उसने ऐसा कर दिया ?
पति : वह हंसा और कहने लगा ,
शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है !
3 Viral jokes in hindi
Viral jokes in hindi |
कल बीवी ने कहा ,
" सर्दी आ गई और आपके पास गरम मोजे नहीं हैं ,
चलो लेकर आते हैं !
" बाजार से वापसी पर हमारे पास 3 शॉलें , 2 कुर्तियां , 2 लैगिंग्स और 1 कार्डिगन था ,
मोजे पसंद नहीं आए !
बीवी कह रही है कि गली में आता है एक मोजे बेचने वाला , उससे ले दूंगी !
4 latest viral jokes in hindi
latest viral jokes in hindi |
गांव के प्राइमरी स्कूल की दीवार पर लिखा था '
विद्या धनम् सर्व धनम् प्रधानम् !
' गांव के प्रधान ने बहुत भावुक होकर इसका
अर्थ बताया कि “
विद्या के लिए आया सारा धन प्रधान के लिए होता है !
5 most viral jokes in hindi
most viral jokes in hindi |
" तीसरी लहर भी गजब है ...
लोग इंतजार तो ऐसे कर रहे हैं ,
जैसे नई बहू आ रही हो और डर ऐसे रहे हैं ,
जैसे पता नहीं , कितनी खूंखार निकलेगी !
6 new viral jokes in hindi
new viral jokes in hindi |
पति : और बताओ खाना खाया ?
पत्नी : बड़ी जल्दी पड़ी है बर्तन धोने की ...
पति : तुमसे तो बात करना ही बेकार है !
मरीज : डॉक्टर साहब ,
क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ? दरअसल ,
मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर मलेरिया का इलाज करते रहे ...
और जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था ।
डॉक्टर : चिंता मत करो ,
हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता ।
हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं
तो वह मलेरिया से ही मरता है !
8 santa banta viral joke
santa banta viral joke |
टीचर- बच्चो , जानते हो , हमारी आने वाली पीढ़ी पोलर बीयर
और बाघ नहीं देख पाएगी ?
गप्पू ( बीच में बोलते हुए ) अरे तो हम क्या करें ?
हमने भी तो डायनासोर नहीं देखे हैं ,
पर कभी श की हो तो बताओ !
9 santa banta new viral latest jokes
santa banta new viral latest jokes |
संता अपने पड़ोसी से : आज सुबह तुम्हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी ।
पड़ोसी : मैं उसे अभी सजा देता हूं ।
संता : रहने दो भाई , मैंने सजा दे दी है ।
पड़ोसी ( चौंकते हुए ) : कैसे ?
संता : उसके कटोरे का दूध मैं पी गया ।
10 new latest jokes in hindi 2022
टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला- और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।
(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)।
11 जोक्स
जोक्स - फोटो : iStock |
सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।
12 जोक्स
जोक्स - फोटो : iStock |
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।
13 viral girlfriend boyfriend jokes
viral girlfriend boyfriend jokes फोटो : iStock |
पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं?
पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ
और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं।
14 VIRAL jokes in hindi for whatsapp
jokes in hindi for whatsapp फोटो : iStock |
टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला- और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।
(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)।
15 VIRAL funny hindi jokes
VIRAL funny hindi jokes फोटो : istock |
पप्पू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं।
पापा- तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है!
पप्पू- मैडम भी यही कहती हैं।
पापा- क्या?
पप्पू- ना जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं!
16 viral husband wife jokes
viral husband wife jokes फोटो : istock |
पत्नी- आप बहुत मोटे हो गए हो।
पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो।
पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं।
पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं।
17 hindi me chutkule
hindi me chutkula photo |
पति-पत्नी के बीच बहस हुई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची।
पत्नी बेलन लेकर पति पर झपटी तो उसने बला की फुर्ती दिखाई
और झटपट अलमारी के अन्दर घुस गया।
पत्नी बेलन से अलमारी का दरवाजा खटखटाते हुए बोली- बाहर निकलो।
अन्दर से पति बोला- नहीं निकलूंगा।
पत्नी चिल्लाई- मैं कहती हूं कि बाहर निकलो।
पति भी अलमारी के अन्दर से चिल्लाया- नहीं निकलता।
जोर-जोर की आवाजें सुनकर दो-चार पडोसी भी आ गए और पूछने लगे कि क्या बात है?
पत्नी लगभग चीखती हुई पड़ोसियों से बोली- ये डरपोक आदमी अलमारी के अन्दर घुस गया है,
इसे कह दो कि चुपचाप बाहर निकल आए वरना...
अलमारी के अन्दर से पति दहाड़ा- नहीं निकलता, नहीं निकलता !
आज पूरे मोहल्ले को पता लग ही जाना चाहिए कि इस घर में किस की मर्जी चलती है!!!
18 hindi me jokes
hindi me जोक्स - फोटो : iStock |
एक अजनबी लड़की आधी रात को बिहारी वकील को फोनकर बोली...
लड़की-आप मेरा फ्रेंड बनेंगे
बिहारी वकील-हां क्यों नहीं, आपका नाम क्या है
लड़की-धारा
बिहारी वकील-कौन सी धारा 144 या 145
लड़की ने तुरंत फोन काट दिया..
19
जोक्स - फोटो : iStock |
पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,
अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी
पुलिस-बाहर निकल साले
पप्पू-माफ़ कर दो दरोगा जी
पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
पप्पू-अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।
20
जोक्स - फोटो : iStock |
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
चिंटू- पापा 80% आये है।
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
21
जोक्स - फोटो : iStock |
सुधांशु किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया।
लड़की के मां-बाप बोले – "हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।
सुधांशु बोला – “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।"
22
जोक्स - फोटो : iStock |
एक आदमी काम पर से थक हार कर घर आया।
पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने पिता के पास पहुंचा।
साइंस-39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी: ये माक्र्स आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक।
पत्नी- अरे आप सुनो तो...
आदमी- तू चुप बैठ।
तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,
अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे माक्र्स लाता है।
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए।
पत्नी- अरे सुनो तो...
आदमी- तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।
पत्नी इस बार तेज आवाज में- अरे सुनो पहले।
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।
फिर भयानक सन्नाटा।
23 आज के मजेदार जोक्स
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock |
पत्नी- जरा किचन से आलू लेते आना।
पति- यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।
पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए मैं पहले ही ले आई थी!
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
24
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock |
चिंटू अपनी बीवी से पिटने के बाद।
चिंटू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे
मिंटू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा
चिंटू- भाई तू रुक, मैं तेरे घर आ जाता हूं। वहीं सर्कस देख लेता हूं।
25
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock |
एक नए टीचर ने क्लास में पूछा- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ..?
स्टूडेंट- सर, आलिया भट्ट..
टीचर- छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ?
दूसरा- ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है
26
आज के मजेदार जोक्स - फोटो : istock |
लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली...
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं।