Yeh Kaali Kaali Ankhein 2022: नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई 'ये काली काली आंखें', जबरदस्त क्राइम थ्रिलर Series - Hindishayairh
'Yeh Kaali Kali Aankhen' released on Netflix today, will be a tremendous crime thriller to watch Yeh Kaali Kaali Ankhein 2022: नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई 'ये काली काली आंखें', जबरदस्त क्राइम थ्रिलर Series
नए साल में ओटीटी प्लेटफार्म भी एक नए सिरे से लोगों का मनोरंजन करने को तैयार है। अभी हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा को रिलीज किया गया है और अब एक और बेव सीरीज 'ये काली काली आंखें' आज नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी। 'ये काली काली आंखें' बेव सीरीज के अभिनेता ताहिर राज भसीन ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी कि इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अब इस बेव सीरीज को रिलीज कर दिया गया है। 'ये काली काली आंखें' में दर्शकों को रोमांस के साथ ही एक्शन भी देखने को मिलेगा। ये फिल्म लव एंगल के साथ ही क्राइम थ्रिलर बेस्ड है। बेव सीरीज 'ये काली काली आंखें' दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। तो आप भी इस वेब सीरीज को मिस मत कीजिएगा।
नेटफ्लिक्स पर आज रहे मनोरंजन के लिए तैयार-ये काली काली आंखें
ये काली काली आंखे को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। बेव सीरीज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक्टर के तौर पर 'ये काली काली आंखें' ताहिर राज भसीन के करियर की शुरुआत है।
लव एंगल के साथ होगी क्राइम थ्रिलर
वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' एक लव एंगल होने के साथ ही क्राइम थ्रिलर भी है। इस फिल्म में एक्शन के साथ हो लोगों को रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। हालांकि ट्रेलर से ही इस वेब सीरीज की पूरी कहानी सामने आ चुकी है। ये काली काली आंखें की कहानी एक पॉलिटिशियन की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लड़के से शादी करने के लिए कुछ भी कर सकती है, तो वहीं लड़का भी उससे बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
Yeh Kaali Kaali Ankhein
बेव सीरीज 'ये काली काली आंखें' का नाम सुनकर हर किसी के जहन में शाहरुख की फिल्म का रोमांटिक गाना आता है, लेकिन इस टाइटल से धोखा खाने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको रोमांस से ज्यादा थ्रिलर देखने के मिलने वाला है। इस वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया है और अब 14 जनवरी यानी आज नेटफ्लिक्स पर 'ये काली काली आंखें' दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।