Hindi Poetry 4 Line Promise Of Love 4 लाइन प्यार का वादा
कौन कहता है कि अकेला हूं मैं,
मेरी तन्हाई तेरी परछाई क्या कम है महफिल के लिए।
तू दूर है मजबूर है और आ नहीं सकती,
ये इंतजार के पल क्या कम हैं मोहब्बत के लिए।
तेरा दीदार नहीं फिर भी तस्व्वुर है तेरा ख्यालों में,
मेरी बेपनाह चाहतें क्या कम हैं तेरी इबादत के लिए।
इक दूजे की धड़कन में उतर जाएंगे हम एक दिन,
ये वादा-ए-उल्फत क्या कम है अपने मिलन के लिए।