Hindi Shayari Muneer Shikohabadi Selected Shayari Collection Top 8 मुनीर शिकोहाबादी: चुनिंदा शेर - HindiShayariH
जुदाई के सदमों को टाले हुए हैं
चले जाओ हम दिल सँभाले हुए हैं
जोबन पर इन दिनों है बहार-ए-नशात-ए-बाग़
लेता है फूल भर के यहाँ झोलियाँ बसंत
जाती है दूर बात निकल कर ज़बान से
फिरता नहीं वो तीर जो निकला कमान से
और मुझ सा जान देने का तमन्नाई नहीं
उस का शैदाई हूँ जिस का कोई शैदाई नहीं
जीना है सब को मौत है तस्वीर की तरह
नक़्शे जमे हुए हैं न होने के वास्ते
क़स्में खा कर फिर से पीना
मुँह का निवाला ठहरी तौबा
जब बढ़ गई उम्र घट गई ज़ीस्त
जो हद से ज़ियादा हो वो कम है
जिस रोज़ मैं गिनता हूँ तिरे आने की घड़ियाँ
सूरज को बना देती है सोने की घड़ी बात
मुनीर शिकोहाबादी शेर
muneer shikohabadi ke sher
मुनीर शिकोहाबादी के शेर
muneer shikohabadi ki shayari,