हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहा है, कीमत कम होगी और बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
इस स्कूटर की रेंज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है, कि बेस्ट माइलेज बाइक की मिसाल देने वाली हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी ड्राइविंग रेंज के लिए तैयार करेगी।
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहा है |
Hero Motocorp Upcoming Electric Scooter: देश के बढ़ते ईवी सेगमेंट को भुनाने के लिए लगभग हर कंपनी इस तरफ रुख कर रही है, हम पहले ही कई दिग्गज निर्माताओं के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लांचिंग देख चुके है। इसी क्रम में अब हीरो मोटोकॉर्प जल्द अपने स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट है, कि कंपनी इस मार्च अपने पहले स्कूटर को लॉन्च कर मार्केट पर कब्जा करने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस साल अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के समारोह पर अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक प्रोटोटाइप दिखाया। जिसे लेकर अब कहा जा रहा है, कि यह मार्च 2022 तक अपना पहला ई-स्कूटर लॉन्च करेगी। अगस्त में सामनें आई हीरो ई-स्कूटर की झलक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कंपनी गोगोरो के ई-स्कूटर के साथ अपने डिजाइन को साझा नहीं करेगी। बजाय इसके कंपनी ने गोगोरो के साथ भारत में बैटरी-स्वैपिंग ईवी के लिए भागीदारी की है।
हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर पारंपरिक सिल्हूट को स्पोर्ट करता है, और एक मिड-माउंटेड मोटर से लैस है। हीरो का कहना है कि नए ई-स्कूटर का निर्माण आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित उसके प्लांट में किया जाएगा, जिसे 'गार्डन फैक्ट्री' कहा जाता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि यह संयंत्र इस समय हीरो के संयंत्रों में सबसे छोटा है।
फिलहाल इस स्कूटर की रेंज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है, कि बेस्ट माइलेज बाइक की मिसाल देने वाली हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लंबी ड्राइविंग रेंज के लिए तैयार करेगी। वहीं इसकी कीमत भी मार्केट में मौजूद अन्य प्रतिद्वंदी Bajaj Chetak, Tvs iQube & Ola S1 से कम होगी।