Top 7 Hindi Viral Jokes in Hindi: Viral Jokes ग्राहक और दुकानदार की बात सुनकर लोट पोट होने वाला जोक -HindiShayariH
Top Hindi Viral Jokes |
1 Top Hindi Viral Jokes
ग्राहक : ऊंचा सुनने की मशीन कितने की है ?
दुकानदार 20 रुपये से 20 हजार रुपये तक !
ग्राहक : 20 रुपये वाली दिखाओ ...
दुकानदार : ये लीजिए , कान में लगाने का एक बटन और बटन से शर्ट की जेब तक एक वायर का टुकड़ा !
ग्राहक : ये काम कैसे करती है ?
दुकानदार : ये कुछ भी काम नहीं करती , इसे लगा देखकर लोग आपसे जोर - जोर से बोलते हैं ... हमारे यहां सबसे ज्यादा यही मशीन बिकती है !
2 husbnd वाइफ वायरल जाइक्स
पति : तुम चाहो तो इस घर को स्वर्ग बना सकती हो ...
पत्नी ( शरमाते हुए ) : कैसे ?
पति : मायके जाकर !
पत्नी : डार्लिंग सुनते हो , मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता है !
पति : पप्पू भाई होगा ...
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ?
पति : वह कबाड़ का व्यापारी है !
3 वायरल चुटकुला हिंदी में
झूठ कहते हैं लोग कि पत्नियां कभी अपनी गलती नहीं मानतीं ... मेरी वाली तो रोज मानती है , कहती है " गलती हो गई तुमसे शादी करके ! ”
4 JOKES संता बंता के चुटकुले
संता दांत दर्द से बहुत परेशान था । वह डॉक्टर के पास गया और बोला डॉक्टर साहब , आजकल मुझसे कुछ खाया - पीया नहीं जाता । डॉक्टर : क्यों ? संता : मेरे दांत में कीड़ा लग गया है । इसका कुछ इलाज कीजिए । डॉक्टर : ठीक है । मैं दवाई देता हूं । संता ( कराहते हुए ) : उफ्फ ... इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है । डॉक्टर : कंफर्म बताओ ... फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं ।
5 वायरल जोक्स दो कैदी
पहला कैदी : तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा ? .
दूसरा कैदी : बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा था । पुलिस ने पकड़ लिया ।
पहला कैदी : अरे ... तो वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी ?
4 दूसरा कैदी : यार , वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें , बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा ।
6 वायरल जोक्स on जिंदगी
जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेशर तब होता है , जब आपके मुंह में एक गोलगप्पा पहले से हो ... दूसरा आपकी प्लेट में हो और गोलगप्पे वाला तीसरा गोलगप्पा हाथ में लेकर आपकी तरफ देख रहा हो !