सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aaj Ke Majedar Jokes: Ladki- Hum Kahan Ja Rahe Hain? Ladke ka Jawab Sunkar ho Jayenge Lotpot: नई जोक्स, जोक्स शायरी - HindiShayariH

नई जोक्स 1 of 32
नई जोक्स  photo

 

Akbar- Birbal mujhe batao apne staff mein sabse jyada kaam karne vaale ko kaise pehchanoge? 
Birbal- maharaj main sab ko bula leta hoon fir batata hoon birbal sabko bulata hai or 11ven ka haath pakad kar kehta hai maharaj yahi hai woh jisne sabse jyada kaam kiya hai. 
Akbar- tumne kaise pehchana isco? 
Birbal- maharaj maine iska mobile check kiya hai iske mobile ki battery 98% hai.




अकबर- बीरबल मुझे बताओ अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम करने वाले को कैसे पहचानोगे? 
बीरबल- महाराज मैं सब को बुला लेता हूं फिर बताता हूं।
बीरबल सबको बुलाता है और 11वें का हाथ पकड़ कर कहता है महाराज यही है वो जिसने सबसे ज्यादा काम किया है।
अकबर- तुमने कैसे पहचाना इसको? 
बीरबल- महाराज मैंने इसका मोबाइल चेक किया है इसके मोबाइल की बैटरी 98% है।




मजेदार जोक्स 2 of 32
मजेदार जोक्स - फोटो : iStock





पिंटू- पड़ोसन की डेथ कैसे हुई? 
चिंटू- दाल के भाव बहुत बढ़ने से।
पिंटू- ओए, पागल हो गए हो क्या...? ऐसे कैसे हो सकता है? 
चिंटू- मैने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था, उस पे लिखा था Death due to High Pulse Rate बब्लू का घूम गया सिर। 


वायरल जोक्स 3 of 32
वायरल जोक्स - फोटो : iStock
 




डॉक्टर- अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं।
मरीज- जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था 
उसपे लिखा था- ‘जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे’


वायरल जोक्स 4 of 32
वायरल जोक्स - फोटो : iStock





पति- मैं तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर सुंदर उपहार देना चाहता हूं।
सामने दुकान पर लटकी साड़ी का रंग कैसा लग रहा है? 
पत्नी (खुश होकर)- बहुत सुंदर है।

पति- बस, बिल्कुल इसी रंग का रुमाल मैंने तुम्हारे लिए लिया है।
पत्नी ने तुरंत डिवोर्स लॉयर को फोन मिला दिया..
 




जोक्स6 of 32
जोक्स - फोटो : Pixabay



पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा, तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी...! 

पति- कितना काम करेगी तू...? ला ये झाड़ू मुझे दे दे, रात के दो बजे हैं, सोना नहीं है क्या...? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली...! 

ये सुनकर बेचारी पत्नी की आंखों में आंसू आ गए...! 







Majedar Jokes 7 of 32




पत्नी- बाजार से दूध का एक पैकेट ले आना!
और हां, अगर बाजार में अंडे दिखें तो 32 ले आना।
पति- 32 पैकट दूध ले आया!
पत्नी- 32 पैकेट दूध?
पति- हां 32 पैकेट ही लाया हूं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे!


पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले 8 of 32
पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले - फोटो : iStock




दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 3200 रुपये लगेंगे.
राजू- 320 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा
 


पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले 9 of 32
पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले - फोटो : iStock




पल्स पोलिओ टीम घर आई...
चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं?
सुनकर टीम भाग गई...
पीछे से टीटू ने आवाज दी,
रुको, रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं।



पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले 10 of 32
पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले - फोटो : iStock






गटरू लड़की के घर रिश्ता लेकर गया।
लड़की के मां-बाप बोले- 
हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है।
गटरू- कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।
 


पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले 11 of 32
पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले - फोटो : Pixabay




शौंटी ने अमरुद लिए तो उसमें
से कीड़ा निकला।
शौंटी अमरूद वाले से- इसमें
तो कीड़ा है।
अमरुद वाला- ये किस्मत की बात है।
क्या पता अगली बार मोटरसाइकिल निकल जाए
शौंटी-  2 किलो और दे दो।

लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा।




पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले - 12 of 32
पढ़िये गुदगुदाने वाले चुटकुले - फोटो : Pixabay
 




गटरू - मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
गटरू की मां - क्यों?
गटरू - क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
गटरू की मां - डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
गटरू - नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा।



Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? 13 of 32
Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? - फोटो : iStock






पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी: सुनो जी आपको आरती याद है न...?
पति: हा... वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की 'पूजा' पहले हुई...
 



Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? 14 of 32
Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? - फोटो : iStock




टीचर (बंटू से)- अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
बंटू- अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं।
दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत। बाकी तो सब विदेश हैं न।

Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? 15 of 32
Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? - फोटो : iStock






बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है-
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया….
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है।
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है।
 




Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? 16 of 32
Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? - फोटो : iStock



पहला दोस्त-
यार, मेरी बीवी गुस्सा बहुत करती है।
दूसरा दोस्त-
मेरी भी पहले करती थी, अब नहीं करती।
पहला दोस्त- तुमने क्या इलाज किया ?
दूसरा दोस्त-
एक दिन गुस्से में थी, मैंने कह दिया कि
बुढ़ापे में गुस्सा आ ही जाता है।





Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न? 17 Of 32
Viral Jokes: जब पत्नी ने पूछा सुनो जी आपको आरती याद है न?  




 


पत्नी -  मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ?
पति - नहीं फेंक दे, क्या दान करना..
पत्नी - नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति - तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी।





मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? 18 of 32
मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? - फोटो : iStock


प्रेमिका - हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी - बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर।
प्रेमिका - तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी - डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला...जब ब्रेक फेल हुए!
 
मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? 19 of 32
मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? - फोटो : iStock



डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए...
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...




मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?20 of 32
मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? - फोटो : iStock



गर्लफ्रेंड नाराज होकर बोली तुम्हें क्या पता।
मेरी हर एक सांस पर हर कोई मरता है।
बॉयफ्रेंड- कोई अच्छा सा टूथपेस्ट ले ले पगली..
 









मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? 21 of 32
मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? - फोटो : iStock

 

एक कड़वा सच-
जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,
रानी बन के रहती है।
पहली बार ससुराल जाती है,लक्ष्मी बनकर जाती है।
और ससुराल में काम करते-करते
बाई बन जाती है।
इस तरह लडकियां "रानी-लक्ष्मी-बाईं"
बन जाती है।
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना
तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी
“अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है।



मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? - फोटो : iStock 22 of 32
मजेदार जोक्स: पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? - फोटो : iStock  

 


पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी।
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे। 
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया।
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे।
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर। 




मजेदार जोक्स 23 of 32
मजेदार जोक्स - फोटो : iStock




पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी ?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी।
 


वायरल जोक्स 24 of 32
वायरल जोक्स - फोटो : iStock



पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी!



वायरल जोक्स 25 of 32
वायरल जोक्स - फोटो : iStock



बीवी- जी, लड़कों का कॉमनसेंस बिलकुल जीरो होता है.
संता- क्यूं?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे “शालू आई लव यू” अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी? बेवकूफ लड़के।
 

मजेदार जोक्स 26 of 32
मजेदार जोक्स - फोटो : iStock




पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई,
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया,
लेकिन, वो मरी नहीं बीमार हो गई.
पति गुस्से से बोला,
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा ... 

जोक्स 27 of 32
जोक्स - फोटो : Pixabay



पत्नी- जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनों
में आती हूं।
पति-बिलकुल नहीं।
पत्नी- क्यों?
पति- मैं हनुमान चालीसा पठकर
सोता हूं।


जोक्स - फोटो : Pixabay 28 of 32
जोक्स - फोटो : Pixabay  

 



एक खूबसूरत लड़की को होटल में उदास बैठा देख गोलू बोला...
गोलू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंची तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन गोलू बेहोश...




मजेदार जोक्स 29 of 32
मजेदार जोक्स - फोटो : iStock



लड़का- लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था 
लड़की- हम कहां जा रहे है? 
लड़का- लॉन्ग ड्राइव पे 
लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया? 
लड़का- मुझे खुद अभी पता चला 
लड़की- कैसे? 
लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे। 



वायरल जोक्स 30 of 32
वायरल जोक्स - फोटो : iStock




सेल्समेन- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
टिंकू- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते। आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा!
सेल्समेन बेहोश...


मजेदार जोक्स 31 of 32
मजेदार जोक्स - फोटो : iStock



Pintu- golu ji aap kya karte hain? 
Golu- main to pilot hoon 
Pintu- achchha golu ji, 
kaun-see airlines mein pilot hain aap? 
goluch arey main ghar ki shadiyon mein drone 
udata hoon ise sunakar pintu aaj bhi hans raha hai...





पिंटू- गोलू जी आप क्या करते हैं?
गोलू- मैं तो पायलट हूं।
पिंटू- अच्छा गोलू जी, कौन-सी एयरलाइन्स में पायलट हैं आप?
गोलूछ अरे मैं घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
इसे सुनकर पिंटू आज भी हंस रहा है...
 

वायरल जोक्स 32 of 32
वायरल जोक्स - फोटो : iStock


Savan Somvar ka vrat rakhakar ek khoobsurat ladki bhojpuri mein bhagwan shivji se boli... 
Ladki- hamani ke tohare jason were chahi,
 varna hum biyah naikhe karab bhagwan shivji 
bole-tohar se pehle ladki ke ihai ichcha baa 
Ladki- hum t u ladki se bad bani, 
pahle hamar arji par dhyan die bhagwan shivji 
bole- tathastu kuchh mahine baad bhola naam se ladki ki shadi hui




सावन सोमवार का व्रत रखकर एक खूबसूरत लड़की भोजपूरी में भगवान शिवजी से बोली...
लड़की- हमनी के तोहरे जैसन वर चाही, वर्ना हम बियाह नैखे करब
भगवान शिवजी बोले-तोहार से पहले लड़की के इहै इच्छा बा।
लड़की- हम त उ लड़की से बड़ बानी, पहले हमार अर्जी पर ध्यान दी।
भगवान शिवजी बोले- तथास्तु।
कुछ महीने बाद भोला नाम से लड़की की शादी हुई





जोक्स चुटकुले, फनी जोक्स, हिंदी जोक्स, जोक्स शायरी, नई जोक्स, लॉकडाउन जोक्स, जोक्स मजेदार, स्कूल जोक्स, funny jokes in hindi, today funny jokes, hindi jokes, jokes hindi, viral jokes, viral jokes in hindi, latest jokes, latest jokes in hindi, santa banta jokes, santa banta jokes in hindi, new jokes, new jokes in hindi, whatsapp jokes, jokes for whatsapp,


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही