Hindi Shayari Hasrat Mohani Best Selected Shayari Collection - 'हसरत_मोहानी': चुनिंदा शेर Two Line Sher, Gazal, Poetry of Hasrat Mohani - HindiShayariH
Best hindi 2 line Sher of हसरत मोहानी बेहतरीन पोएट्री नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
चोरी चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुज़रीं पर अब तक वो ठिकाना याद है
नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं
वो चुप हो गए मुझ से क्या कहते कहते
कि दिल रह गया मुद्दआ कहते कहते
तुम ने बाल अपने जो फूलों में बसा रक्खे हैं
शौक़ को और भी दीवाना बना रक्खा है
मुझ को दिखला के राह-ए-कूचा-ए-यार
किस ग़ज़ब में फँसा गईं आँखें
कुछ क़द्र तो करते मिरे इज़हार वफ़ा की
शायद ये मोहब्बत ही नहीं आप के नज़दीक
हम ने किस दिन तिरे कूचे में गुज़ारा न किया
तू ने ऐ शोख़ मगर काम हमारा न किया
हर बात में उन्हीं की ख़ुशी का रहा ख़याल
हर काम से ग़रज़ है उन्हीं की रज़ा मुझे
आरज़ू तेरी बरक़रार रहे
दिल का क्या है रहा रहा न रहा
शेर दर-अस्ल हैं वही 'हसरत'
सुनते ही दिल में जो उतर जाएँ
Hasrat mohani sher, hasrat mohani shayari, hasrat mohani ke sher, hasrat mohani ki shayari, urdu sher, urdu shayari, हसरत मोहानी शेर, हसरत मोहानी शायरी,