सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Techupdate In Hindi Mahindra's eKUV Will Run 250 km On Single Charge: eKUV को इस साल लॉन्‍च करेगी महिंद्रा! - HindiShayariH

KUV100 इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को ऑटो एक्‍स्‍पो 2020 में शोकेस किए जाने के बाद से ही इसके लॉन्च के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। महीनों पहले कंपनी ने कुछ समय के लिए अपनी ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर इलेक्ट्रिक क्रॉस हैच को भी टीज किया था। rushlane.com ने ET Auto की लेटेस्‍ट रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि यह एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक व्‍हीकल का डेवलपमेंट और टेस्टिंग अपने आखिरी फेज में है। यह इस साल के आखिर तक मार्केट में दस्तक देगी। यह लॉन्‍च XUV300 इलेक्ट्रिक से पहले होने की संभावना है, जिसे 2023 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। 



Techupdate In Hindi Mahindra's eKUV Will Run 250 km On Single Charge: eKUV को इस साल लॉन्‍च करेगी महिंद्रा!
एक बार चार्ज करने पर 250 Km चलेगी Mahindra Ki EKUV: eKUV को इस साल लॉन्‍च करेगी




महिंद्रा (Mahindra) ने शुरुआत से ही जोर-आज माइश की है। ये सेगमेंट अब हॉट हो गया है और तमाम ब्रैंड्स महिंद्रा को तगड़ी चुनौती पेश करते हुए आगे निकल गए हैं, खासतौर पर टाटा। नई चुनौतियों और इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट में उभरी उम्‍मीदों को देखते हुए महिंद्रा भी कुछ साल में नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। ऑटो एक्‍स्‍पो 2020 में कंपनी ने तीन कॉन्‍सेप्‍ट EV दिखाई थीं, जो प्रोडक्‍शन स्‍टेज में थीं। इनमें से एक eKUV100 थी। कहा जा रहा है कि इस साल कंपनी यह इलेक्ट्रिक व्‍हीकल लॉन्‍च कर सकती है।       




2020 ऑटो एक्सपो में KUV100 को अनवील करते हुए महिंद्रा ने इसकी शुरुआती लॉन्च कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी थी। हालांकि इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी होने की वजह से इसे बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। रिपोर्टों के मुताबिक, इसके बावजूद महिंद्रा इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम करना चाहेगी, जो इसे Tata Tigor EV का अच्‍छा कॉम्पिटीटर बना देगी। Tata Tigor EV इस वक्‍त देश में सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार है। माना जा रहा है कि Mahindra KUV100 इलेक्ट्रिक को एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 


बहरहाल, महिंद्रा जिन इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स से मार्केट में दम दिखा रही है, उनमें ई-वेरिटो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान शामिल है। यह इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सरकारी एजेंसियों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध है।


बीते दिनों कंपनी ने ऐलान किया था कि वह 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में भारत में XUV300 SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में वह अपनी पूरी EV रणनीति को सामने रखेगी। महिंद्रा को हमेशा से भारतीय EV स्‍पेस में एडवांटेज मिला है, लेकिन प्रोडक्‍ट इनोवेशन में कमी और आक्रामकता नहीं दिखाने की वजह से दूसरे ब्रैंड्स सेगमेंट में हावी हो गए। इनमें टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै (Hyundai) और एमजी मोटर्स (MG Motor) जैसी कंपनियां शामिल हैं। मारुति सुजुकी भी जल्द अपनी वैगनआर ईवी (WagonR EV) इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं.

Hindi Family Story Big Brother Part 1 to 3

  Hindi kahani big brother बड़े भैया-भाग 1: स्मिता अपने भाई से कौन सी बात कहने से डर रही थी जब एक दिन अचानक स्मिता ससुराल को छोड़ कर बड़े भैया के घर आ गई, तब भैया की अनुभवी आंखें सबकुछ समझ गईं. अश्विनी कुमार भटनागर बड़े भैया ने घूर कर देखा तो स्मिता सिकुड़ गई. कितनी कठिनाई से इतने दिनों तक रटा हुआ संवाद बोल पाई थी. अब बोल कर भी लग रहा था कि कुछ नहीं बोली थी. बड़े भैया से आंख मिला कर कोई बोले, ऐसा साहस घर में किसी का न था. ‘‘क्या बोला तू ने? जरा फिर से कहना,’’ बड़े भैया ने गंभीरता से कहा. ‘‘कह तो दिया एक बार,’’ स्मिता का स्वर लड़खड़ा गया. ‘‘कोई बात नहीं,’’ बड़े भैया ने संतुलित स्वर में कहा, ‘‘एक बार फिर से कह. अकसर दूसरी बार कहने से अर्थ बदल जाता है.’’ स्मिता ने नीचे देखते हुए कहा, ‘‘मुझे अनिमेष से शादी करनी है.’’ ‘‘यह अनिमेष वही है न, जो कुछ दिनों पहले यहां आया था?’’ बड़े भैया ने पूछा. ‘‘जी.’’ ‘‘और वह बंगाली है?’’ बड़े भैया ने एकएक शब्द पर जोर देते हुए पूछा. ‘‘जी,’’ स्मिता ने धीमे स्वर में उत्तर दिया. ‘‘और हम लोग, जिस में तू भी शामिल है, शुद्ध शाकाहारी हैं. वह बंगाली तो अवश्य ही

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे