This Beautiful 7-Seater Electric SUV Will be Launched Soon, 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी | 56 इंच की एमबीयूएक्स हाइपर स्क्रीन, सामने आई इंटीरियर की तस्वीरें
7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी | Mercedes-Benz EQS इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी 19 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है जो कि इसे और भी बेहतर बनाता है।
7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी - Photo |
जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज जल्द ही बाजार में अपनी नई 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी Mercedes-Benz EQS को पेश करने वाली है, जिसका ग्लोबल डेब्यू आगामी 19 अप्रैल को किया जाएगा। इस पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके इंटीरियर की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आकर्षक लुक और डिज़ाइन से सजी इस कार का इंटीरियर लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
आने वाली नई इलेक्ट्रिक व्हीकल Mercedes-Benz EQS के इंटीरियर की तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन इसका 56 इंच का MBUX बड़ा हाइपर स्क्रीन है, जो कि पहली बार EQS सेडान में देखने को मिला था। ये कर्वी स्क्रीन तकरीबन पूरे डैशबोर्ड को कवर करती है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेंमेंट और पैसेंजर डिस्प्ले दिया गया है।
Mercedes-Benz की ये तीसरी ऑल-इलेक्ट्रिक कार होगी। यह कंपनी के डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और दावा किया जाता है कि यह क्लास-लीडिंग ड्राइविंग एक्सपिरिएंस देती है। इस कार को 5 सीटर और 7 सीटर लेआउट के साथ पेश किया जाएगा। बाद में इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल सेकेंड-रो बेंच सीट दिया जाएगा। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी का इंटीरियर समकालीन डिजाइन और एडवांस फीचर्स के संतुलन के रूप में सामने आता है, जो आमतौर पर बड़ी लक्जरी एसयूवी में देखने को मिलता है।
इलेक्ट्रिक एसयूवी - Social Media |
हाइलाइट्स की बात करें तो EQS SUV रियर-सीट में एंटरटेनमेंट स्क्रीन और तीसरी पंक्ति में दो अलग-अलग सीटों के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि तीसरी पंक्ति की सीटों की ऊंचाई उन्हें GLE की तुलना में अधिक आरामदायक बनाएगी। EQS SUV में एक अपमार्केट ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए Dolby Atmos साउंड सिस्टम की सुविधा होगी।
साथ ही मर्सिडीज-बेंज के एनर्जाइज़िंग एयर कंट्रोल प्लस सिस्टम को केबिन से प्रदूषकों को खत्म करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और ये सिस्टम इस एसयूवी में भी देखने को मिलेगा। फिलहाल, इस एसयूवी का एक्सटीरियर डिज़ाइन अभी तक सामने नहीं आ सका है, लेकिन हाल ही में इस कार को रेत और सर्द इलाकों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट जरूर किया गया था।